बीजिंग, 5 दिसंबर: भारत (India) के पड़ोसी देश चीन (China) ने हाल ही में चंद्रमा (Moon) पर चंद्रयान चांग ई-5 (Chang'e-5) को रवाना किया था. चीन का यह मिशन अबतक काफी सफल रहा है और वह चांद से नमूने एकत्रित करने के बाद धरती की ओर रवाना हो गया है. चंद्रमा की सतह से रवाना होने से पहले चीनी अंतरिक्षयान के लैंडर ने वहां चीनी ध्वज को भी फहराया. वहीं चीन के राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रशासन (China National Space Administration) ने इस मिशन के बारे में बात करते हुए बताया है कि चांग ई-5 के एस्केंडर ने चंद्रमा पर लैंड करने के बाद 19 घंटे के अंदर ही वहां की नमूनों को इकठ्ठा कर लिया था.
बता दें कि चीनी सरकार ने यह जानकारी देते हुए बताई थी कि साल 1970 के बाद से चंद्रमा से नमूने एकत्र करने का यह पहला अभियान है. चीन के राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रशासन की ओर से कहा गया कि 'चांग ई-5' अंतरिक्ष यान निर्धारित स्थान पर बीते मंगलवार रात 11 बजे (जीएमटी अपराह्न तीन बजे) के कुछ देर बाद सफलतापूर्वक उतरा.
Çin Ulusal Uzay İdaresi (CNSA), topladığı toprak örnekleriyle Dünya'ya gelmek üzere Ay'dan ayrılan Chang'e 5'in, Ay'a diktiği Çin bayrağının fotoğraflarını yayımladı.
📎https://t.co/HU0NJO788b pic.twitter.com/qgv5rky6Td
— Ajans Haber (@AjansHaberResmi) December 4, 2020
यह भी पढ़ें- विदेश की खबरें | वैज्ञानिकों ने चंद्रमा की सूर्य से प्रकाशित सतह पर पानी का पता लगाया
लैंडर को 24 नवंबर को हैनान द्वीप से प्रक्षेपित किया गया था. चंद्रमा पर भेजा गया लैंडर दो दिन में सतह से दो किलोग्राम चट्टान और धूल के नमूने एकत्र करेगा. इसके बाद नमूनों को कक्षा में भेजा जाएगा और वहां से इन नमूनों को 'रिटर्न कैप्सूल' के जरिए पृथ्वी पर लाया जाएगा.
योजना के अनुसार इस महीने के मध्य तक अंतरिक्ष यान मंगोलिया में उतरेगा. यदि यह अभियान सफल रहता है तो 1970 के बाद से चंद्रमा से चट्टान के ताजा नमूने एकत्र करने वाला यह पहला सफल अभियान होगा.