Blue Origin New Shepard NS-33 Launch: अमेरिका की प्राइवेट स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन ने रचा इतिहास, न्यू शेपर्ड रॉकेट से 6 यात्रियों को कराई अंतरिक्ष की सैर; देखें VIDEO
Photo- @NASASpaceflight/X

Blue Origin New Shepard NS-33 Launch: अमेरिका की प्राइवेट स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन ने एक हफ्ते की देरी के बाद आखिरकार अपने सबऑर्बिटल रॉकेट न्यू शेपर्ड (New Shepard) को NS-33 मिशन के तहत सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया. ये मिशन कंपनी की अब तक की 13वीं क्रूड फ्लाइट रही, जिसमें 6 आम नागरिकों को अंतरिक्ष की दहलीज तक ले जाया गया. इस फ्लाइट ने टेक्सास के प्राइवेट लॉन्च साइट से उड़ान भरी और करीब 11 मिनट की यात्रा में यात्रियों को 100 किलोमीटर की ऊंचाई तक ले जाकर वापस सुरक्षित जमीन पर उतार दिया.

उड़ान के दौरान रॉकेट ने कार्मन रेखा (Kármán line) को पार किया, जिसे अंतरिक्ष की आधिकारिक सीमा माना जाता है.

ये भी पढें: Mann ki Baat: पीएम मोदी का अंतरिक्ष में भारत की उड़ान को सलाम, ‘समाज के स्तंभों’ का भी किया सम्मान

ब्लू ओरिजिन ने रचा इतिहास

मिशन के दौरान क्या हुआ?

इस रोमांचक उड़ान में यात्रियों को कुछ मिनटों के लिए भारहीनता (weightlessness) का अनुभव हुआ, जहां उन्होंने खुद को हवा में तैरते देखा. इसके साथ ही उन्होंने अंतरिक्ष से पृथ्वी की गोलाई और काले आसमान का अद्भुत नज़ारा भी देख लिया. वापसी में कैप्सूल पैराशूट के सहारे सुरक्षित टेक्सास के रेगिस्तान में उतरा.

कौन थे अंतरिक्ष जानें वाले यात्री?

NS-33 मिशन में शामिल यात्रियों के नाम लॉन्च से पहले सार्वजनिक किए गए थे. इनमें वैज्ञानिक, कारोबारी और स्पेस के शौकीन शामिल थे. ब्लू ओरिजिन हर मिशन में एक विविध समूह को जगह देता है, जो अंतरिक्ष पर्यटन के लिए एक नया अध्याय लिख रहा है.

न्यू शेपर्ड रॉकेट की खासियत?

न्यू शेपर्ड एक पूरी तरह से स्वचालित (autonomous) और दोबारा इस्तेमाल होने वाला (reusable) रॉकेट है. इसे खासतौर पर मानव और वैज्ञानिक प्रयोगों को सुरक्षित रूप से अंतरिक्ष और वापस लाने के लिए डिजाइन किया गया है. इसका तेज टर्नअराउंड और बार-बार उड़ने की क्षमता इसे भविष्य के व्यावसायिक अंतरिक्ष यात्रा के लिए बेहद उपयुक्त बनाती है.

अंतरिक्ष पर्यटन की दौड़ में ब्लू ओरिजिन

ब्लू ओरिजिन की शुरुआत जुलाई 2021 में हुई थी, जब संस्थापक जेफ बेजोस खुद पहले मिशन में सवार हुए थे. तब से अब तक कंपनी 60 से ज्यादा लोगों को अंतरिक्ष की सैर करा चुकी है. इसका सीधा मुकाबला अब वर्जिन गैलेक्टिक और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों से है.

हाल के वर्षों में कंपनी ने ऑल-फीमेल क्रू, सेलिब्रिटी यात्रियों और आम नागरिकों को लेकर कई रोमांचक मिशन पूरे किए हैं, जिससे इसकी विश्वसनीयता और लोकप्रियता में लगातार इज़ाफा हुआ है.