Motorola Edge 60 Fusion Launched in India: मोटोरोला ने अपनी प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन सीरीज़ में नया धांसू फोन Motorola Edge 60 Fusion लॉन्च कर दिया है. 2 अप्रैल 2025 को पेश किए गए इस फोन में कई बेहतरीन अपग्रेड्स दिए गए हैं. दमदार MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट के साथ यह फोन मार्केट में धूम मचाने को तैयार है. मोटोरोला एज 60 फ्यूजन की कीमत 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए ₹22,999 और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए ₹24,999 रखी गई है.
यह स्मार्टफोन 9 अप्रैल दोपहर 12 बजे से Flipkart और Motorola India की आधिकारिक वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
Motorola Edge 60 Fusion भारत में लॉन्च
Experience the world in breathtaking detail with the world's most immersive 1.5K All-Curved Display. Capture every moment in stunning 4K with the world's first true-color Sony LYT 700C Camera, powered by motoAI.
— Motorola India (@motorolaindia) April 2, 2025
धांसू फीचर्स और कलर ऑप्शंस
Motorola Edge 60 Fusion में 6.7-इंच का ऑल-कर्व्ड pOLED डिस्प्ले है, जिसका 1.5K (1,220x2,712 पिक्सल) रेजोल्यूशन है. यह 120Hz रिफ्रेश रेट, 300Hz टच सैंपलिंग रेट और 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है. डिस्प्ले को Corning Gorilla Glass 7i का प्रोटेक्शन मिला है और इसमें Water Touch 3.0 टेक्नोलॉजी दी गई है.
इसे तीन खूबसूरत कलर ऑप्शंस Pantone Amazonite, Pantone Zephyr और Pantone Slipstream में खरीदा जा सकता है.
कैमरा और बैटरी
फोन में फोटोग्राफी के लिए 50MP Sony LYT700C प्राइमरी कैमरा (OIS सपोर्ट के साथ) और 13MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है. वहीं, 32MP का फ्रंट कैमरा शानदार सेल्फी लेने के साथ-साथ 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकता है. AI-बेस्ड फोटो एन्हांसमेंट, अडैप्टिव स्टेबलाइजेशन और मैजिक इरेजर जैसे फीचर्स इसे खास बनाते हैं.
यह स्मार्टफोन 5,500mAh बैटरी के साथ आता है, जो 68W Turbo Charging सपोर्ट करता है. इसमें Dolby Atmos डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं. फोन Android 15-बेस्ड Hello UI पर चलता है और कंपनी 3 साल के OS अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी पैच देने का वादा कर रही है.
कनेक्टिविटी और सिक्योरिटी
Motorola Edge 60 Fusion में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, NFC, GPS, AGPS, GLONASS, और Galileo जैसे फीचर्स मिलते हैं. सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
यह स्मार्टफोन MIL-810H मिलिट्री सर्टिफाइड है और IP68 व IP69 रेटिंग के साथ आता है, जिससे यह पानी और धूल से सुरक्षित रहता है.













QuickLY