Viral Instagram 19 Minutes MMS Leak: इन्स्टाग्राम पर 19 मिनट वीडियो वायरल होने के बाद क्या लड़की ने की आत्महत्या, जानें खबर सच या अफवाह
वायरल इन्स्टाग्राम MMS (Photo: Instagram)

Viral Instagram 19 Minutes MMS Leak: पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया और इन्स्टाग्राम पर 19 मिनट MMS वायरल हो रहा है. जिसमें एक जोड़े के निजी पलों को दिखाया गया है. 19 मिनट के नाम से ऐसे कई वीडियो इन्स्टाग्राम और एक्स पर शेयर किया जा रहा है. पिछले दिनों पुलिस ने भी चेतावनी दी थी कि ऐसे वीडियो शेयर करने से बचे क्योंकि यह सायबर फ्रॉड की सोची समझी साजिश हो सकती है. लेकिन पुलिस की चेतावनी के बावजूद ये मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर कई वायरल पोस्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 19 मिनट के लीक हुए कपल MMS में दिखाई देने वाली लड़की और एक अन्य वीडियो में मृत अवस्था में दिख रही लड़की एक ही हैं. इन दावों के अनुसार, निजी वीडियो सार्वजनिक हो जाने के बाद शर्म और मानसिक दबाव के चलते उस लड़की ने आत्महत्या कर ली है. यह भी पढ़ें: The 19-Minute Viral MMS: एमएमएस का क्रेज़ नहीं, हमारी डिजिटल भूख समस्या है, नाइनटीन मिनट वायरल वीडियो सर्च लिंक पर क्लिक कर सायबर जाल में फंस रहे लोग

दोनों अलग- अलग घटनाएं

इंटरनेट पर वायरल पहली क्लिप में 19 मिनट 34 सेकंड की है. जिसे लोग ‘स्वीट जन्नत’ बता रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद लोग इसे बड़ी संख्या में देखने लगे और क्लिप में दिखिया दे रहे हैं कपल की पहचान बताने लगे. दूसरी क्लिप एक बेहद झकझोर देने वाला वीडियो है, जिसमें एक लड़की की लाश ज़मीन पर पड़ी दिखती है और आसपास लोग खड़े नज़र आते हैं. इस वीडियो को ड्रामेटिक कैप्शन और वॉयसओवर के साथ शेयर किया जा रहा है. वीडियो में कहा जा रहा है कि, “इन दोनों की वीडियो आपने देखी होगी… सूत्रों से पता चल रहा है कि यह लड़की अब इस दुनिया में नहीं रही.” इस वॉयसओवर में लड़के, लड़की और कथित तौर पर वीडियो लीक करने वाले व्यक्ति को दोषी ठहराते हुए, तीनों को एक ही दुखद स्कैंडल से जोड़ा जा रहा है.

फैक्ट चेक में हुआ खुलासा

हालांकि, फैक्ट-चेक से पता चला कि in दोनों वीडियो का एक दूसरे से कोई संबंध नहीं है. जिस लड़की की मौत दूसरी क्लिप में दिखाई गई है, उसका कथित लीक हुए MMS में दिख रहे कपल से कोई लेना-देना नहीं है. लड़की की दुखद मौत को प्राइवेट वीडियो लीक से जोड़कर इसे जानबूझकर एक सनसनीखेज कहानी बनाकर फैलाया जा जा रहा है.