मुकाबले में किलियन एमबाप्पे ने 24वें मिनट में जूड बेलिंघम के पास पर शानदार गोल दागते हुए सीज़न का अपना 17वां लीग गोल किया, जो रियल मैड्रिड के लिए उनका कुल 70वां गोल भी रहा. अलावेस की ओर से कार्लोस विसेंटे ने 68वें मिनट में बराबरी का गोल किया, लेकिन 76वें मिनट में रोड्रिगो ने विनीसियस जूनियर के पास पर नजदीक से गोल कर रियल को जीत दिला दी.
...