CM Bhajanlal Sharma Birthday: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का सोमवार को जन्मदिन है. पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत भाजपा नेताओं ने उन्हें बधाई दी और लंबी उम्र की कामना की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को उनके जन्मदिन पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं। वे राज्य की विकास यात्रा में तेजी लाने और युवाओं के सपनों को पूरा करने के लिए सराहनीय प्रयास कर रहे हैं। ईश्वर उन्हें अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र का आशीर्वाद दें.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा, "राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.वीरभूमि राजस्थान की विरासतों एवं संस्कृति के संरक्षण तथा प्रदेश में किसानों, महिलाओं, युवाओं के सशक्तीकरण से आप प्रधानमंत्री मोदी के ‘सबका साथ, सबका विश्वास’ के मंत्र को चरितार्थ कर रहे हैं. ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं. यह भी पढ़े: Simon Harris Ireland’s Youngest PM: आयरलैंड के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने साइमन हैरिस, पीएम मोदी ने दी बधाई (View Tweet)
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लिखा, "राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जन्मदिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और यशस्वी जीवन की कामना करता हूं।"
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, "राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जन्मदिवस की हृदय से बधाई. आपके नेतृत्व में राजस्थान विकास की उसी दिशा में द्रुत गति से चल रहा है जिस ओर पीएम मोदी के विजन में विकसित भारत का लक्ष्य है. प्रभु श्रीराम आपको सदैव स्वस्थ और ऊर्जावान रखें. मंगलकामना!"
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा, "राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। सालासर बालाजी महाराज आपको स्वस्थ, सुदीर्घ एवं सुयशपूर्ण जीवन का आशीर्वाद प्रदान करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं आपके कुशल नेतृत्व में राजस्थान निरंतर उत्कर्ष, समृद्धि और सुशासन के नूतन प्रतिमान स्थापित करे, यही कामना है.
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने लिखा, "राजस्थान के यशस्वी, कर्मठ एवं संवेदनशील मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपका जीवन सादगी, निष्ठा और जनसेवा के उच्च मूल्यों से प्रेरित है. आपके कुशल, दूरदर्शी एवं निर्णायक नेतृत्व में राजस्थान विकास, सुशासन और नवाचार के पथ पर निरंतर अग्रसर है.
वहीं आगे लिखा आपकी कार्यशैली में जनकल्याण के प्रति समर्पण और प्रदेश की प्रगति के प्रति अटूट संकल्प स्पष्ट रूप से परिलक्षित होता है. ईश्वर से प्रार्थना है कि वह आपको उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और अपार ऊर्जा प्रदान करें, जिससे आपकी दूरदृष्टि, जनोन्मुखी नीतियां और नेतृत्व क्षमता से राजस्थान की जनता निरंतर लाभान्वित होती रहे तथा प्रदेश प्रगति की नई ऊंचाइयों को प्राप्त करे.













QuickLY