IPL 2026 Mini Auction: आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन बस दस्तक देने वाला है और अबु धाबी के एतिहाद स्टेडियम में 16 दिसंबर को होने वाली बोली से पहले सभी 10 टीमें अपना गणित दुरुस्त करने में लगी हैं. इस बार कुल 237.55 करोड़ रुपये की रकम टीमों के पर्स में उपलब्ध है, जबकि अधिकतम 77 खिलाड़ियों को खरीदा जा सकता है और 359 से ज्यादा खिलाड़ी नीलामी में उतरेंगे. इनमें 110 विदेशी खिलाड़ियों में से केवल 31 को ही जगह मिल पाएगी, ऐसे में कई बड़े नामों पर जबरदस्त होड़ देखने को मिलेगी. यह मिनी ऑक्शन होने के बावजूद टीमों का पुनर्गठन काफी हद तक इसी दिन तय होना है, क्योंकि कई दिग्गजों को रिलीज करने के बाद फ्रेंचाइजियां अपनी नई कोर टीम बनाने की तैयारी में हैं. घरेलू क्रिकेट से उभरते भारतीय अनकैप्ड सितारे, जो इस बार आईपीएल नीलामी में मचा सकते हैं धमाल, जानिए कौन बनेगा करोड़पति?
KKR: सबसे बड़ा पर्स, सबसे ज़्यादा ज़रूरतें
कोलकाता नाइट राइडर्स के पास इस मिनी ऑक्शन के इतिहास का सबसे बड़ा पर्स 64.30 करोड़ रुपये है और 13 स्लॉट खाली हैं, जिनमें 6 विदेशी स्लॉट शामिल हैं. टीम के पास अभी अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, उमरान मलिक, वरुण चक्रवर्ती और रोवमैन पॉवेल व सुनील नारायण जैसे विदेशी खिलाड़ी मौजूद हैं, लेकिन आंद्रे रसेल और वेंकटेश अय्यर को रिलीज करने से बैलेंस बिगड़ा है.
KKR को सबसे ज़रूरी एक टॉप-क्वालिटी विदेशी ऑलराउंडर की है, और कैमरन ग्रीन पर उनकी नज़र होना लगभग तय माना जा रहा है, जिन पर ऑक्शन की सबसे बड़ी बोली लग सकती है. टीम को दो नए ओपनर चाहिए, जिनमें से एक विकेटकीपर-बल्लेबाज़ होगा. जॉनी बेयरस्टो, क्विंटन डी कॉक, बेन डकेट और जेमी स्मिथ जैसे नाम प्रमुख विकल्प हो सकते हैं, जबकि अनकैप्ड कीपर के तौर पर कार्तिक शर्मा, वंश बेदी और सलील अरोड़ा पर दांव लग सकता है.
भारतीय ओपनर के रूप में पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल जैसे नामों पर भी नज़र रहेगी, जबकि तेज गेंदबाज़ी में दो विदेशी पेसरों की जरूरत है, जहां मट्ट हेनरी, मथीशा पथिराना, एनरिक नॉर्ट्जे, मुस्तफिजुर रहमान और जैकब डफी जैसे विकल्प मजबूत दावेदार बनते हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, वरुण चक्रवर्ती, लवनिथ सिसौदिया, रहमानुल्लाह गुरबाज़, रमनदीप सिंह, अंकुल रॉय, रोवमैन पॉवेल, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, स्पेंसर जॉनसन
CSK: जडेजा के बाद ‘लोअर ऑर्डर’ का नया चेहरा
चेन्नई सुपर किंग्स के पास 43.40 करोड़ रुपये का पर्स और 9 स्लॉट (4 विदेशी) बचे हैं. एमएस धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, संजू सैमसन (ट्रेड), नाथन एलिस, नूर अहमद और डेवाल्ड ब्रेविस जैसे नाम स्क्वॉड में हैं, लेकिन रवींद्र जडेजा के जाने से टीम के लोअर ऑर्डर और स्पिन ऑलराउंड विकल्प में बड़ा गैप बन गया है.
CSK को एक ऐसे फिनिशर ऑलराउंडर की सख्त जरूरत है, जो धोनी से दबाव कम कर सके. कैमरन ग्रीन यहां भी टॉप टारगेट होंगे, लेकिन उनकी रेस में KKR से आगे निकलना आसान नहीं होगा, इसलिए लियाम लिविंगस्टोन जैसा पावरफुल ऑलराउंडर बेहद फिट बैठता है, जो चेपॉक में अपनी स्पिन से भी मददगार साबित हो सकता है.
जडेजा और अश्विन दोनों के बिना टीम उंगली के स्पिनरों की तलाश में रहेगी और क्वालिटी इंडियन विकल्प नहीं होने की वजह से उन्हें अनकैप्ड सेक्शन से किसी युवा स्पिनर पर दांव लगाना पड़ सकता है.
मथीशा पथिराना को रिलीज करने के बाद एक और विदेशी पेसर की जरूरत है. CSK पथिराना को वापस लेने या डफी, हेनरी, नॉर्ट्जे, मुस्तफिजुर या लुंगी एनगिडी जैसे पेसरों पर निगाह रख सकती है.
चेन्नई सुपर किंग्स स्क्वाड: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), आयुष म्हात्रे, एम.एस. धोनी, डेवाल्ड ब्रेविस, उर्विल पटेल, शिवम दुबे, जेमी ओवरटन, रामकृष्ण घोष, नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कंबोज, गुरजापनीत सिंह, श्रेयस गोपाल, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस. ट्रेडेड इन: संजू सैमसन
SRH: बैलेंस्ड स्क्वॉड, लेकिन स्पिन और इंडियन पेसर की तलाश
सनराइजर्स हैदराबाद के पास 25.50 करोड़ रुपये और 10 स्लॉट (2 विदेशी) बचे हैं, पैट कमिंस, ट्रैविस हेड, हेनरिक क्लासेन, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, हर्षल पटेल जैसे नामों के साथ उनका स्क्वॉड पहले से अच्छा बैलेंस्ड दिखता है. लेकिन मोहम्मद शमी को छोड़ने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज़ की कमी साफ दिखती है.
कैप्ड इंडियन पेसरों में उमेश यादव, कुलदीप सेन, आकाश दीप और नवदीप सैनी विकल्प हो सकते हैं, जबकि अनकैप्ड सेक्शन में आक़िब दर, अशोक शर्मा और के. आसिफ जैसे नामों पर ध्यान जा सकता है.
टीम को एक टॉप-क्लास स्पिनर चाहिए और यहां रवि बिश्नोई सबसे बड़ा नाम हैं, जिन पर SRH पूरी ताकत झोंक सकती है. राहुल चाहर, कर्ण शर्मा या पुराने सदस्य रहे राहुल चाहर और कर्ण शर्मा भी बैक-अप विकल्प के रूप में सामने हैं.
मिडिल ऑर्डर में एक भरोसेमंद भारतीय बल्लेबाज़ की जरूरत है, जहां सरफराज खान सबसे बड़े दावेदारों में से हैं, जो पिछले दो साल से अनसोल्ड चल रहे हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, अनिकेत वर्मा, आर स्मरण, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्ष दुबे, कामिंडु मेंडिस, हर्षल पटेल, ब्रायडन कार्से, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा, जीशान अंसारी
LSG: बिश्नोई के बाद नया स्पिन लीडर और फिट पेस अटैक
लखनऊ सुपर जायंट्स के पास 22.95 करोड़ रुपये और 6 स्लॉट (4 विदेशी) बचे हैं। निकोलस पूरन, मिशेल मार्श, मार्करम, मोहम्मद शमी (ट्रेड), आवेश खान, रिषभ पंत और आयुष बदोनी जैसे नामों के साथ टीम काफी संतुलित दिखती है, लेकिन रवि बिश्नोई को छोड़ने के बाद स्पिन डिपार्टमेंट में नया चेहरा चाहिए.
टीम पहले से ही दिग्वेश राठी को स्पिन अटैक की अगुवाई सौंपने का मन बना रही है, लेकिन एक और स्पिनर की जरूरत होगी. अनकैप्ड सेक्शन से विग्नेश पुथुर सबसे प्रमुख नाम हैं, जबकि राहुल चाहर और कर्ण शर्मा कैप्ड विकल्प हैं.
तेज गेंदबाज़ी में शमी, मोहसिन, आवेश जैसे नाम हैं, लेकिन सभी की फिटनेस हिस्ट्री को देखते हुए LSG को एक विदेशी पेसर पर ज़रूर दांव लगाना होगा. पथिराना, हेनरी, डफी, नॉर्ट्जे और रहमान जैसे नाम यहां उनकी प्राथमिकता में रह सकते हैं.
लखनऊ सुपर जाइंट्स: अब्दुल समद, आयुष बडोनी, एडेन मार्करम, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, हिम्मत सिंह, ऋषभ पंत (कप्तान), निकोलस पूरन, मिशेल मार्श, शाहबाज़ अहमद, अर्शिन कुलकर्णी, मयंक यादव, अवेश खान, मोहसिन खान, मणिमारन सिद्धार्थ, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव, आकाश सिंह। व्यापारित: मोहम्मद शमी
DC: ओपनर और स्टार्क के बैक-अप की खोज
दिल्ली कैपिटल्स के पास 21.80 करोड़ रुपये और 8 स्लॉट (5 विदेशी) बचे हैं. केएल राहुल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मिशेल स्टार्क, नितीश राणा (ट्रेड) और ट्रिस्टन स्टब्स जैसे खिलाड़ियों के साथ टीम की कोर मजबूत दिखती है, लेकिन ओपनिंग और तेज गेंदबाज़ी में बैक-अप की कमी है.
फाफ डुप्लेसिस और जेक फ्रेजर-मैकरक को रिलीज करने के बाद DC को एक या दो टॉप-ऑर्डर ओपनर चाहिए. जेक को दोबारा खरीदने की कोशिश हो सकती है, जबकि क्विंटन डी कॉक, बेन डकेट, जॉनी बेयरस्टो, फिन एलन, रचिन रविंद्र और डेवोन कॉन्वे जैसे नाम उपलब्ध हैं.
भारतीय ओपनर में फिर से पृथ्वी शॉ का नाम बड़े विकल्प के रूप में उभरता है, अगर फ्रेंचाइज़ी पुराना कॉम्बिनेशन वापस चाहती है. स्टार्क के साथ एक और विदेशी पेसर की जरूरत होगी, ताकि उनकी फिटनेस को देखते हुए बैक-अप तैयार रहे. इसके लिए पथिराना, एनगिडी, हेनरी, डफी, नॉर्ट्जे, रहमान या ओ’रूर्क पर बोली लग सकती है.
दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, करुण नायर, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, माधव तिवारी, त्रिपुराना विजय, अजय मंडल, कुलदीप यादव, मिशेल स्टार्क, टी. नटराजन, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा। ट्रेड इन: नितीश राणा
RCB: डिफेंडिंग चैंपियन, कम गैप्स पर टारगेटेड शॉट
पहला खिताब जीतने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास 16.4 करोड़ रुपये का पर्स है और स्क्वॉड काफी हद तक सेट दिखता है। विराट कोहली, जॉश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, जीतेश शर्मा, टिम डेविड, फिल सॉल्ट, रोमारियो शेफर्ड, यश दयाल और देवदत्त पडिक्कल जैसे खिलाड़ी टीम की रीढ़ हैं. लियाम लिविंगस्टोन को रिलीज करने के बाद टीम फिनिशर ऑलराउंडर के बैक-अप की तलाश में है. वे या तो लिविंगस्टोन को दोबारा खरीदने की कोशिश कर सकते हैं या फिर मैथ्यू शॉर्ट या डेविड मिलर जैसे पावर हिटर फिनिशर पर दांव लगा सकते हैं.
लुंगी एनगिडी को छोड़ने और हेजलवुड की फिटनेस चिंताओं के कारण उनका प्राथमिक टारगेट एक विदेशी पेसर होगा. पथिराना, एनगिडी, हेनरी, डफी, नॉर्ट्जे, रहमान या ओ’रूर्क जैसे नाम यहां सबसे ऊपर हैं.
इंडियन पेसर के रूप में यश दयाल की उपलब्धता संदिग्ध होने से RCB किसी नए भारतीय तेज गेंदबाज़ की तलाश में जाएगी. आकाश दीप, या अनकैप्ड सेक्शन से आक़िब दर, अशोक शर्मा या केएम आसिफ पर बोली लग सकती है. बैक-अप इंडियन बैटिंग के लिए सरफराज खान और पृथ्वी शॉ जैसे नाम, साथ ही अनकैप्ड खिलाड़ियों में कार्तिक शर्मा और अथर्व तायड़े विकल्प हो सकते हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेथेल, जोश हेजलवुड, यश दयाल, भुवनेश्वर कुमार, नुवान तुषारा, रसिख सलाम, अभिनंदन सिंह और सुयश शर्मा
RR: जडेजा और कर्रन के साथ नई पहचान, अब स्पिन में बिश्नोई पर नज़र
राजस्थान रॉयल्स के पास 16.05 करोड़ रुपये और 9 स्लॉट (सिर्फ 1 विदेशी) बचे हैं. टीम पहले ही ट्रेड के ज़रिए सैम कर्रन, डोनोवन फरेइरा और रवींद्र जडेजा को जोड़कर अपने लोअर ऑर्डर और ऑलराउंड विभाग को मजबूत कर चुकी है. जोफ्रा आर्चर, शिमरोन हेटमायर और यशस्वी जायसवाल जैसी कोर पहले से ही मजबूत है.
आरआर ने वनिंदु हसरंगा और माहीश थीक्षाना को छोड़ा है, जबकि अश्विन और चहल के बाद से उन्हें लगातार एक टॉप स्पिन जोड़ी की तलाश रही है. इस बार उनकी सबसे बड़ी बोली रवि बिश्नोई पर जाने की पूरी संभावना है. अगर बिश्नोई हाथ नहीं लगे तो राहुल चाहर या विग्नेश पुथुर जैसे स्पिनर पर नज़र रहेगी, जो उनकी मौजूदा टीम कॉम्बिनेशन के साथ फिट बैठ सकते हैं.
राजस्थान रॉयल्स: शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल राठौड़, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, शिम्रोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, युद्धवीर सिंह चरक, जोफ्रा आर्चर, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय सिंह, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा, नंद्रे बर्गर। ट्रेडेड इन: रवींद्र जड़ेजा, सैम कुरेन
GT: चार विदेशी स्लॉट, एक भारतीय जगह – सही टारगेट चुनना चुनौती
गुजरात टाइटंस के पास 12.9 करोड़ रुपये हैं और कुल 5 स्लॉट बचे हैं, जिनमें से 4 विदेशी हैं. टीम में शुभमन गिल, राशिद खान, जोस बटलर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया और ग्लेन फिलिप्स जैसे नाम हैं, लेकिन मिडिल ऑर्डर में शेरफेन रदरफोर्ड को छोड़ने से बड़ा गैप है.
मिडिल ऑर्डर को मजबूत करने के लिए भारतीय स्लॉट में वे सरफराज खान पर बड़ा दांव खेल सकते हैं, या फिर पुराने साथी डेविड मिलर को वापस लाने की कोशिश कर सकते हैं. लियाम लिविंगस्टोन भी एक विकल्प हो सकते हैं. रबाडा के बैक-अप के तौर पर एक विदेशी पेसर की जरूरत होगी, क्योंकि जेराल्ड कोएत्ज़ी को छोड़ दिया गया है. इसके लिए GT भी पथिराना, एनगिडी, हेनरी, डफी, रहमान, नॉर्ट्जे या ओ’रूर्क की रेस में शामिल रहेगी.
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, जोस बटलर, निशांत सिंधु, वॉशिंगटन सुंदर, अरशद खान, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, गुरनूर सिंह बरार, राशिद खान, मानव सुथार, साई किशोर, जयंत यादव
PBKS: कम पर्स, कम स्लॉट, लेकिन टारगेट क्लियर
पंजाब किंग्स के पास सिर्फ 11.5 करोड़ रुपये और 4 स्लॉट (2 विदेशी) बचे हैं, यानी इस बार वे नीलामी में सबसे शांत टीमों में से एक रहने वाली हैं. टीम में अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, शाहरुख खान, सूर्यांश शेडगे, मार्को यान्सन, मार्कस स्टॉइनिस, शशांक सिंह और श्रेस अय्यर जैसे खिलाड़ी पहले से मौजूद हैं.
सबसे बड़ी जरूरत जोश इंग्लिस के रिप्लेसमेंट की है, जिन्हें उपलब्धता की वजह से रिलीज किया गया. विदेशी विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के तौर पर स्मिथ, डकेट, डी कॉक और बेयरस्टो जैसे नाम टेबल पर होंगे. भले ही कीपर न हों, लेकिन पंजाब के कोच रिकी पोंटिंग ने 2024 में DC के साथ रहते हुए जेक फ्रेजर-मैकरक को साइन किया था और पिछले साल पंजाब ने उन पर बोली भी जीती थी, बाद में DC ने RTM इस्तेमाल किया. ऐसे में PBKS फिर से McGurk को लाने की कोशिश कर सकती है.
तेज गेंदबाज़ी में लॉक्की फर्ग्यूसन की फिटनेस और जेवियर बार्टलेट के अनुभव की कमी को देखते हुए एक और विदेशी पेसर टीम के रडार पर रहेगा, जहां वही ‘पथिराना-एनगिडी-हेनरी-डफी-रहमान-नॉर्ट्जे-ओ’रूर्क’ ब्रैकेट टारगेट होगा.
पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर, शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, हरप्रीत बराड़, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुशीर खान, प्याला अविनाश, हरनूर पन्नू, सूर्यांश शेडगे, मिशेल ओवेन, जेवियर बार्टलेट, लॉकी फर्ग्यूसन, विशक विजयकुमार, यश ठाकुर, विष्णु विनोद
MI: सबसे छोटा पर्स, सबसे सीमित विकल्प
मुंबई इंडियंस के पास मात्र 2.75 करोड़ रुपये और 5 स्लॉट (1 विदेशी) बचे हैं. हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, मिचेल सैंटनर और विल जैक्स जैसे बड़े नाम पहले से स्क्वॉड में हैं, लेकिन इतने कम पर्स के साथ वे किसी बड़े खिलाड़ी की रेस में नहीं रह पाएंगे.
एकमात्र विदेशी स्लॉट या तो बैक-अप विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के लिए जाएगा या फिर बैक-अप पेसर के लिए. सबसे बड़ा चैलेंज यह है कि MI 2 करोड़ बेस प्राइस वाले किसी भी मार्की खिलाड़ी को नहीं खरीद सकती, इसलिए उन्हें 1 करोड़ या उससे कम बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों पर दांव लगाना होगा.
कीपर के रूप में क्विंटन डी कॉक और बेयरस्टो 1 करोड़ बेस प्राइस पर हैं, जबकि तेज गेंदबाज़ों में डफी और फज़लहक फारूकी भी इसी श्रेणी में आते हैं. मुंबई को उम्मीद रखनी होगी कि इन पर ज़्यादा बोली न लगे, वरना उनके हाथ बहुत बंधे रहेंगे.
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रयान रिकलटन, रॉबिन मिंज, मिशेल सेंटनर, कॉर्बिन बॉश, नमन धीर, जसप्रित बुमरा, ट्रेंट बोल्ट, अल्लाह गफनजर, अश्विनी कुमार, दीपक चाहर, विल जैक, शेरफेन रदरफोर्ड (जीटी से), मयंक मार्कंडेय (केकेआर से), शार्दुल ठाकुर (एलएसजी से)
किस पर लग सकती है सबसे बड़ी बोली?
इस मिनी ऑक्शन में सबसे ज़्यादा चर्चा कैमरन ग्रीन, रवि बिश्नोई, लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो, क्विंटन डी कॉक, पथिराना, एनगिडी, मैट हेनरी, डफी और नॉर्ट्जे जैसे नामों पर रहेगी. ग्रीन जैसे पॉवरफुल ऑलराउंडर पर KKR और CSK के बीच जबरदस्त जंग की संभावना है. रवि बिश्नोई के लिए RR, LSG, SRH और RCB तक कई फ्रेंचाइजियां पर्स खोलने को तैयार दिखती हैं. विदेशी पेसरों के इस मजबूत पूल पर लगभग हर टीम की नज़र है, इसलिए तेज गेंदबाज़ों की नीलामी काफी हाई-वोल्टेज हो सकती है.













QuickLY