Weather Update: राजस्थान में पारा 45 डिग्री के पार, कई राज्यों में बारिश की चेतावनी; पढ़े वेदर अपडेट
Representational Image | PTI

Weather Update: देशभर में मौसम ने फिर करवट ली है. एक ओर जहां भारत मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों में बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है, वहीं दूसरी ओर राजस्थान में भीषण गर्मी से हाल बेहाल है. राजस्थान इस समय प्रचंड गर्मी की चपेट में है. पूरे प्रदेश में तापमान ने लोगों को बेहाल कर दिया है. मौसम विभाग ने कई जिलों में हीटवेव (Heat Wave) को लेकर चेतावनी जारी की है, वहीं कुछ राज्यों में बारिश की हल्की फुहारों से राहत की उम्मीद जगी है. 18 से 21 अप्रैल तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश का दौर जारी रहेगा.

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश, तेज़ हवाएं (50–70 किमी/घंटा) और कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है.

दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश और धूल भरी आंधी

दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 18 से 20 अप्रैल के बीच बहुत हल्की बारिश, धूल भरी आंधी, और तेज़ हवाएं चलने की संभावना है. इससे तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी और गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. यहां अधिकतम तापमान 36 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है.

राजस्थान में लू का कहर, पारा 45 डिग्री तक पहुंचा

जब देश के बाकी हिस्सों में बारिश से राहत है, राजस्थान इस समय भीषण गर्मी और लू की चपेट में है. 18 अप्रैल को पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका है. हालांकि 20 अप्रैल के बाद मौसम में कुछ सुधार होने की उम्मीद है.

Heatwave Alert: अगर कोई तेज धूप में बेहोश हो जाए तो क्या करें? जानिए आसान स्टेप्स में.

ओडिशा और बंगाल में गरज के साथ तेज बारिश

ओडिशा के मयूरभंज, भद्रक, बालासोर और केंद्रपाड़ा जिलों में तेज बारिश पहले ही रिकॉर्ड की जा चुकी है. 18 और 21 अप्रैल को तेज़ बारिश और 50–60 किमी/घंटा की रफ्तार वाली आंधी का अनुमान है. गंगा के मैदानी क्षेत्र और झारखंड के पूर्वी हिस्सों में भी आज के दिन भारी बारिश होने के आसार हैं.

पूर्वोत्तर भारत में बारिश

पूर्वोत्तर राज्यों असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा – में अगले पांच दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा. 18, 19 और 21 से 24 अप्रैल के बीच यहां भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

दक्षिण भारत में भी सक्रिय रहेगा मौसम

केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. यहां गरज-चमक और बिजली गिरने की भी संभावना है. अगले हफ्ते तक यह स्थिति बनी रह सकती है.