Air India Plane Crash: अहमदाबाद के पास हुए एयर इंडिया के विमान AI171 हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस दुखद हादसे पर अब केंद्र सरकार ने विस्तृत जानकारी दी है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू और मंत्रालय के सचिव समीर कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हादसे से जुड़ी हर अहम बात साझा की. मंत्री नायडू ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद गृह मंत्री घटनास्थल पहुंचे थे. उन्होंने घायलों से अस्पताल में मुलाकात की और उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की गई. इसके अगले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद अहमदाबाद पहुंचे. घटनास्थल का निरीक्षण किया और सभी एजेंसियों से विस्तृत जानकारी ली.
हादसे की गंभीरता को देखते हुए, सरकार ने एक उच्च स्तरीय समिति गठित की है, जिसकी अध्यक्षता गृह सचिव करेंगे. इस समिति में केंद्र और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं, जो जांच के साथ-साथ भविष्य के लिए सुरक्षा सुधारों की सिफारिश भी करेंगे.
ये भी पढें: एयर इंडिया हादसा: 270 मौतों के बाद मातम, गुस्सा और सवाल
ब्लैक बॉक्स की बरामदगी
Delhi: Union Civil Aviation Minister Ram Mohan Naidu, says, "...One important update from the technical investigation which is happening through the AAIB is the recovery of the black box yesterday around 5pm from the site, the AAIB team believes that this decoding of the black… pic.twitter.com/DsKYje834Y
— IANS (@ians_india) June 14, 2025
विमान में कुल 242 लोग सवार थे
मंत्री ने बताया कि DGCA (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) ने बोइंग 787 सीरीज के विमानों की विस्तृत जांच और निगरानी के आदेश दिए हैं. देश में इस समय कुल 34 ऐसे विमान सेवा में हैं. ब्लैक बॉक्स भी घटनास्थल से बरामद कर लिया गया है और उसे डिकोड करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इससे हादसे के समय विमान में क्या हुआ, इसकी स्पष्ट जानकारी मिलने की उम्मीद है.
मंत्रालय के सचिव समीर कुमार सिन्हा ने बताया कि विमान ने दोपहर 1:39 बजे अहमदाबाद से गेटविक (लंदन) के लिए उड़ान भरी थी. मात्र एक मिनट बाद विमान मेघाणी नगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे के समय विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री, 2 पायलट और 10 क्रू मेंबर थे.
ATC को ‘Mayday’ सिग्नल भी मिला था
उन्होंने बताया कि विमान की पायलटिंग कैप्टन सुमित सभरवाल कर रहे थे और उनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव सुंदर थे. टेकऑफ के ठीक बाद विमान करीब 650 फीट की ऊंचाई पर पहुंचा, लेकिन तुरंत ही गिरना शुरू हो गया. ATC को ‘Mayday’ सिग्नल भी मिला था, लेकिन उसके बाद कोई संपर्क नहीं हो सका.
राज्य सरकार और राहत एजेंसियों ने तेजी से रेस्क्यू शुरू किया. फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया और घायलों को फौरन अस्पताल पहुंचाया गया. मंत्री ने मीडिया से अपील की कि वे जांच प्रक्रिया में सहयोग करें और पीड़ित परिवारों की भावनाओं का सम्मान करें. एयर इंडिया को निर्देश दिया गया है कि वे पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करें.













QuickLY