Share Price: वैश्विक बाजारों में गिरावट के चलते सेंसेक्स और निफ्टी 50 में सोमवार को भारी गिरावट देखी गई. इसकी मुख्य वजह कमजोर वैश्विक संकेत, विदेशी निवेशकों की ओर से बिकवाली, हाई वैल्यूएशन और मिडल ईस्ट में बढ़ता तनाव माना जा रहा है. हालांकि इसके बावजूद निवेशकों को कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन भारतीय बाजार से अच्छा मुनाफा मिलने की उम्मीद है.
गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स मंगलवार सुबह मामूली बढ़त के साथ 26 हजार के आसपास कारोबार कर रहा है, जिससे संकेत मिलता है कि भारत में भी बाजार आज हरे निशान के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है. यह भी पढ़े: Stock Market October Holidays 2024: अक्टूबर में 9 दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, BSE और NSE पर नहीं होगी ट्रेडिंग; यहां चेक करें हॉलिडे लिस्ट
इसके अलावा मंगलवार को एशिया-प्रशांत क्षेत्र के बाजारों में मिला-जुला रुख दिख रहा है. वहीँ, दक्षिण कोरिया, हांगकांग और चीन सहित कई एशियाई बाजार आज छुट्टी के कारण बंद हैं, जबकि चीन के बाजार गोल्डन वीक समारोह के कारण इस सप्ताह नहीं खुलेंगे.
जापान के निक्केई (Japan Nikkei) 225 ने सोमवार को 4.8 प्रतिशत की गिरावट के बाद 1.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ तेजी से वापसी की है, जबकि टॉपिक्स (Topix) 1.43 प्रतिशत चढ़ा है. इसके विपरीत, ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 में 0.47 फीसदी की गिरावट आई है.
अमेरिका की बात करें तो S&P 500 सोमवार को 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ. डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज ने भी नया रिकॉर्ड बनाया है, जो बढ़कर 42,330.15 पर बंद हुआ, वहीँ, टेक-हैवी नैस्डैक कंपोजिट भी हरे निशान पर रहा.
इन सभी कारणों से घरेलू शेयर बाजार का फोकस आज (1 अक्टूबर) इन शेयर प्राइस पर रहने की संभावना है। इसमें भारती एयरटेल, केयर हेल्थ इंश्योरेंस (रेलिगेयर एंटरप्राइजेज), ब्लू डार्ट एक्सप्रेस, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, टाटा पावर, बजाज ऑटो, ल्यूपिन, मैनकाइंड फार्मा, औरोबिंदो फार्मा, अडानी एंटरप्राइजेज, टाटा स्टील, इमामी, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, अंबुजा सीमेंट्स, आरबीएल बैंक और स्पाइसजेट के शेयर शामिल है.