Shilpa Shetty-Raj Kundra Cheating Case: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. मुंबई के एक कारोबारी से ₹60.4 करोड़ की ठगी के आरोप में आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने उनके खिलाफ FIR दर्ज की है. यह भी पढ़े:Raj Kundra Case: पोर्नोग्राफी मामले को लेकर ED का खुलासा, ‘राज कुंद्रा दर्ज करा चुके हैं बयान
कारोबारी के आरोप
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई के व्यवसायी दीपक कोठारी ने शिकायत दर्ज कराई है कि शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा और एक अज्ञात व्यक्ति ने मिलकर उन्हें धोखा दिया. कोठारी का कहना है कि उनकी मुलाकात शिल्पा और राज कुंद्रा से राजेश आर्य नामक व्यक्ति के ज़रिए हुई थी. उस समय यह दोनों Best Deal TV Pvt. Ltd. नामक कंपनी के डायरेक्टर थे और कंपनी में इनकी कुल 87.6% हिस्सेदारी थी.
लोन को निवेश में बदलने का झांसा
कोठारी ने शिकायत में बताया गया है कि शुरुआत में शिल्पा और राज ने उससे से ₹75 करोड़ का लोन 12% सालाना ब्याज पर मांगा. लेकिन बाद में उन्होंने इसे निवेश (investment) के रूप में लेने का सुझाव दिया, यह कहकर कि इससे टैक्स में बचत होगी.
पीड़ित का दावा
कोठारी का आरोप है कि उन्हें मासिक रिटर्न और मूलधन (principal amount) की वापसी का आश्वासन दिया गया था. लेकिन निवेश के बाद न तो कोई रिटर्न मिला और न ही मूलधन लौटाया गया.
क्या है Best Deal TV?
Best Deal TV Pvt. Ltd. एक होम शॉपिंग और ऑनलाइन रिटेल प्लेटफ़ॉर्म था, जिसकी शुरुआत राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने की थी। यह कंपनी अब बंद हो चुकी है.
EOW की जांच जारी
फिलहाल मुंबई की आर्थिक अपराध शाखा ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.जल्द ही EOW की टीम शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा से पूछताछ के लिए उन्हें समन भेज सकती है.













QuickLY