नई दिल्ली, 21 नवंबर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने चुनाव आयोग की एसआईआर प्रक्रिया पर विपक्ष के आरोपों का करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि एसआईआर पर आपराधिक प्रतिक्रिया देश के हित में नहीं है. नकवी ने कांग्रेस पार्टी को 'बेसलेस' और उसकी लीडरशिप को 'ब्रेनलेस' बताया.
एसआईआर को लेकर राजनीति पर भाजपा प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "कुछ लोगों (विपक्षी नेताओं) की समस्या हो गई है कि वे परीक्षा से पहले ही कहते हैं कि पेपर 'आउट ऑफ कोर्स' है. इसीलिए वे बार-बार परीक्षा में फेल होते हैं. अभी तक मैंने 'बैचलर ऑफ आर्ट', 'बैचलर ऑफ कॉमर्स' और 'बैचलर ऑफ साइंस' के बारे में सुना, लेकिन विपक्ष के लोग 'बैचलर ऑफ डिफीट' बनते जा रहे हैं." यह भी पढ़े : Delhi Student Suicide: स्कूल में कथित उत्पीड़न के दावे के बाद 16 वर्षीय छात्र ने की आत्महत्या, प्रिंसिपल सहित 4 स्टाफ सस्पेंड
नकवी ने कहा कि राहुल गांधी और उनके सभी साथी 'बेचलर ऑफ डिफीट' का बोर्ड लगाकर घूमेंगे. इस तरह के लोग जो राजनीति करते हैं, उनको किसी प्रवासी प्रोफेसर की पाठशाला पास नहीं करा पाएगी. इसीलिए वे लगातार परास्त होंगे. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि एसआईआर एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है. यह मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण के लिए है. साथ ही, इसमें वैध और अवैध मतदाताओं की समीक्षा की जाती है. यह प्रक्रिया भी पहली बार नहीं हो रही है. उन्होंने कहा, "हर मुद्दे पर भ्रम पैदा करेंगे और मतदाताओं में भय पैदा करने की कोशिश करेंगे, तो वह (विपक्ष) परास्त होंगे. बिहार में विपक्ष का 'वोट चोरी' का प्रयोग पूरी तरह विफल साबित हुआ है."
कर्नाटक में कांग्रेस के अंदर मतभेद पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, "कांग्रेस की पैराशूट पॉलिटिक्स बार-बार पिट रही है. 'बेसलेस' कांग्रेस की 'ब्रेनलेस लीडरशिप' समझ नहीं पा रही है कि पार्टी का बंटाधार हो रहा है, इसका कारण क्या है? कांग्रेस समझ नहीं पा रही है कि 'जो कभी घर हुआ करती थी, वह घर से घरौंदा और फिर घोंचू का घौंसला कैसे बन गई? कांग्रेस कभी देश की सबसे बड़ी पार्टी हुआ करती थी, वह मोहल्ले तक कैसे सिमट गई?" भाजपा प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने यह भी कहा कि 'बेसलेस' कांग्रेस की 'ब्रेनलेस लीडरशिप' का कमाल-धमाल है, जो पार्टी की बची हुई जमीन को भी खत्म कर रही है.













QuickLY