महाराष्ट्र: मराठी भाषा विवाद पर गरजे BJP नेता दिनेश लाल यादव, निरहुआ बोले- 'हिम्मत है तो मुझे महाराष्ट्र से निकालकर दिखाओ'

Dinesh Lal Yadav Statement on Marathi Language Row: महाराष्ट्र में चल रहे भाषा विवाद को लेकर अब भोजपुरी सुपरस्टार और बीजेपी नेता दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' (Nirahua) ने एक बड़ा और तीखा बयान दिया है. उन्होंने भाषा के नाम पर राजनीति करने वालों को चेतावनी दी है और एक खुली चुनौती भी दी है.

वाराणसी में एक कार्यक्रम के दौरान जब उनसे महाराष्ट्र के भाषा विवाद पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "...देश में कहीं भी ऐसा नहीं होना चाहिए. हमारा देश अपनी अलग-अलग भाषाओं और संस्कृतियों के लिए जाना जाता है, और इसी अनेकता में एकता हमारी पहचान है. जो लोग गंदी राजनीति करते हैं, उन्हें इससे बाज आना चाहिए और सावधान रहना चाहिए."

इसके बाद उन्होंने सीधे तौर पर एक बड़ी चुनौती देते हुए कहा, "मैं मराठी नहीं बोलता. मैं खुलेआम सबको चुनौती देता हूं: अगर आप में हिम्मत है, तो मुझे महाराष्ट्र राज्य से निकालकर दिखाओ."

निरहुआ का यह बयान ऐसे समय में आया है जब महाराष्ट्र में भाषा को लेकर राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है. उनके इस सीधे और बेबाक बयान ने इस बहस को और हवा दे दी है. एक गैर-मराठी भाषी होने के बावजूद, महाराष्ट्र में काम करने और वहां से हटाए जाने की चुनौती देना, इस मामले में एक नया और साहसिक मोड़ है.