10 Nov, 17:38 (IST)

मध्य प्रदेश के उपचुनाव में बीजेपी बड़ी जीत की तरफ बढ़ रही है. ताजा आंकड़ो पर अगर नजर डालें तो बीजेपी ने अब तक 14 सीटों पर दर्ज कर ली है. जबकि 5 पर आगे है. वहीं कांग्रेस की बात करने तो उनके खाते में अब तक 3 सीटें आई है. जबकि 6 पर कांग्रेस आगे है. 

10 Nov, 15:41 (IST)

बदनावर विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव जी को भारी बहुमत से विजयी

10 Nov, 15:37 (IST)

मध्य प्रदेश में बीजेपी बड़ी जीत के करीब है. बीजेपी रुझान में 21 सीटों पर आगे है. जबकि कांग्रेस एक 6 सीटों पर समिति है. वहीं, अन्य को 1 सीट मिली है.

10 Nov, 15:33 (IST)

मप्र विधानसभा उपचुनावों में विजयी हुए भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशियों को हार्दिक शुभकामनाएं. वहीं सभी देवतुल्य मतदाताओं का हृदय से आभार.

10 Nov, 12:43 (IST)

मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना के मद्देनजर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के एक दूसरे को मिठाई खलाई

10 Nov, 12:35 (IST)

मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना का दौर जारी है. शुरुआत में जिन 28 सीटों के रुझान आए हैं, उनमें से 19 पर भाजपा आगे है और 8 पर कांग्रेस आगे है. जबकि अन्य पर एक आगे है. 

10 Nov, 10:54 (IST)

मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना का दौर जारी है. शुरुआत में जिन सीटों के रुझान आए हैं, उनमें से 18 पर भाजपा आगे है और 9 पर कांग्रेस और अन्य एक पर आगे है. 

10 Nov, 10:38 (IST)

ANI की रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी आगे, BJP जहां 13 सीट तो कांग्रेस 7 और BSP एक सीट पर आगे है.

10 Nov, 10:38 (IST)

ANI की रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी आगे, BJP जहां 13 सीट तो कांग्रेस 7 और BSP एक सीट पर आगे है.

10 Nov, 10:00 (IST)

मध्य प्रदेश उपचुनाव के रुझान में बीजेपी आगे है. वहीं कांग्रेस 9 सीटों पर आगे चल रही है. अन्य की बात करें तो दो सीट पर उनकी बढ़त है.

Load More

मध्य प्रदेश विधासनभा उपचुनाव के परिणाम अब से कुछ ही देर में आने शुरू हो जाएंगे. एक तरफ जहां पर कांग्रेस की कमान कमलनाथ के हाथों में थी. वहीं, दूसरी तरफ एमपी में बीजेपी कि कमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधियां ने संभाल रखी थी. मध्य प्रदेश के 28 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना मंगलवार 10 नवंबर को 19 जिला मुख्यालयों में होगा. अगर एग्जिट पोल के नतीजों पर नजर डालें तो, आज तक-एक्सिस के एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया है कि बीजेपी मध्य प्रदेश में 16 से 18 सीटें जीत सकती है जबकि विपक्षी दल कांग्रेस 10 से 12 सीटों पर सीमित रहेगा.

वहीं, कांग्रेस कम सीटों को लेकर एग्जिट पोल के नतीजों से खुश नहीं है. उन्हें उम्मीद है कि राज्य में पार्टी का प्रदर्शन बेहतर होगा. इस दौरान कमलनाथ ने बीजेपी पर कई बार हमला भी किया. फिलहाल अभी कुछ देर में मध्य प्रदेश उपचुनाव के परिणाम आने शुरू हो जाएंगे. उसके बाद साफ हो जाएगा कि किस पार्टी ने एमपी की जनता का दिल जीता और किसने मौका गंवाया.

गौरतलब हो कि मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव के तहत तीन नवंबर को मतदान हुआ है. इसमें से 25 सीटें कांग्रेस विधायकों के पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल होने से और तीन सीटें विधायकों के निधन होने से खाली हुई थीं. बता दें कि इसी साल मार्च महीने में कांग्रेस के 22 विधायकों के त्यागपत्र देने के बाद बीजेपी में शामिल होने से कमलनाथ सरकार अल्पमत में आकर गिर गई थी. इनमें अधिकांश विधायक ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक थे. सिंधिया स्वयं भी मार्च माह में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गये थे.