South Africa Next Match: वर्ल्ड चैंपियन बनने के इतने दिन बाद ही एक्शन में नजर आएगी दक्षिण अफ्रीका, इस टीम से होगा मुकाबला
दक्षिण अफ़्रीका (Photo Credit: X Formerly Twitter)

South Africa National Cricket Team: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (World Test Championship 2025) का फाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 11 जून से खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लंदन (London) के लॉर्ड्स (Lord's) में खेला गया. आज फाइनल मुकाबले का चौथा दिन था. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 56 ओवर में दो विकेट खोकर 213 रन बना लिए थे. इस फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 27 साल बाद इतिहास रच दिया हैं. दक्षिण अफ्रीका की टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का ख़िताब अपने नाम कर लिया हैं. फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की कमान पैट कमिंस (Pat Cummins) के हाथों में थीं. जबकि, दक्षिण अफ्रीका की अगुवाई टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) कर रहे थें. यह भी पढ़ें: India vs New Zealand Schedule: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड सीरीज के शेड्यूल का बीसीसीआई ने किया एलान, एक क्लिक पर जानें कब और कहां खेले जाएंगे मैच

282 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज नौ रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. इसके बाद एडेन मार्कराम और वियान मुल्डर ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 70 रनों तक पहुंचाया. दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 83.4 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सलामी बल्लेबाज एडेन मार्कराम ने सबसे ज्यादा 136 रनों की शानदार पारी खेली. इस धमाकेदार पारी के दौरान एडेन मार्कराम ने 207 गेंदों पर 14 चौके लगाए. एडेन मार्कराम के अलावा कप्तान टेम्बा बावुमा ने 66 रन बनाए.

दूसरी तरफ, ऑस्ट्रेलिया की टीम को घातक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. मिचेल स्टार्क के अलावा कप्तान पैट कमिंस और जोश हेज़लवुड ने एक-एक विकेट लिए.

इस शानदार जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका की हर तरफ जमकर तारीफ हो रही है. दक्षिण अफ्रीका की टीम ने साल 1998 के बाद पहली बार कोई आईसीसी का टाइटल जीता है. हालांकि, चैंपियन बनने के बाद टीम बहुत जल्द मैदान पर दिखाई देगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बनने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम बहुत जल्द एक्शन में नजर आएगी, क्योंकि इसी महीने दक्षिण अफ्रीका की टीम को टेस्ट सीरीज खेलनी है. दरअसल, दक्षिण अफ्रीका की टीम को जिम्बाब्वे के दौरे पर जाना है, जहां दोनों टीमों के बीच 2 मैच की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 28 जून से 2 जुलाई के बीच बुलवायो में होगा, जबकि दूसरा मैच 6 से 10 जुलाई के बीच खेला जाएगा. दूसरा मैच भी सेम वेन्यू पर होगा.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं होगी सीरीज

भले ही दक्षिण अफ्रीका की टीम कुछ ही दिनों के अंदर फिर से मैदान पर नजर आने वाली हो, लेकिन जिम्बाब्वे के साथ खेली जाने वाली यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं होगी. दरअसल, जिम्बाब्वे आईसीसी की फुल मेंबर टीम में नहीं आता, इसलिए वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं है.

ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर ख़िताब किया अपने नाम

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका ने जीत दर्ज कर 27 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी उठाई. लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 282 रनों का टारगेट दिया था. इस टारगेट को दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया और ट्रॉफी अपने नाम कर ली.

बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एडेन मार्करम ने शतकीय पारी खेली और कप्तान टेम्बा बावुमा ने एडेन मार्करम का पूरा साथ दिया. एडेन मार्करम ने 207 गेंदों पर 136 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया, जबकि कप्तान बावुमा ने 134 गेंदों पर 66 रन की अहम पारी खेली.