
मध्य पूर्व में तनाव एक बार फिर उबाल पर है. शनिवार सुबह, ईरान द्वारा इजरायल पर दागी गई मिसाइलों ने इजरायल के अत्याधुनिक Iron Dome रक्षा प्रणाली को भेदते हुए कई जगहों पर तबाही मचाई. इन हमलों में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हुए. इसके बाद इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने तीखा संदेश देते हुए कहा, “अगर ईरान मिसाइल दागता रहा, तो तेहरान जलेगा.”
ईरानी मिसाइल हमले इजरायल के लगातार दो रातों तक किए गए हमलों के जवाब में आए, जिसमें 78 ईरानी नागरिकों की जान गई और शुक्रवार रात एक आवासीय परिसर पर हमले में 60 से अधिक लोग मारे गए. इसी के जवाब में ईरान ने इजरायल के कई शहरों पर हमला किया. अब ईरान ने चेतावनी दी है कि यदि अमेरिका, ब्रिटेन या फ्रांस उसके खिलाफ हस्तक्षेप करते हैं, तो उनके सैन्य अड्डों को भी निशाना बनाया जाएगा.
"तेहरान जलेगा" – इजरायली मंत्री की चेतावनी
इजरायल काट्ज ने कहा कि "अगर ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई इजरायली नागरिकों को निशाना बनाते रहेंगे, तो तेहरान को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.” उन्होंने इशारा किया कि इजरायल इस संघर्ष को और गंभीर मोड़ दे सकता है.
प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने ईरानियों से विद्रोह की अपील की
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरानी जनता से अपने नेताओं के खिलाफ उठ खड़े होने की अपील की है. उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य ईरान से आने वाले हर खतरे को खत्म करना है, भले ही इजरायल फिलहाल शासन परिवर्तन की नीति नहीं अपना रहा हो.
इजरायल में भारी तबाही
शुक्रवार को इजरायल ने ईरान के चार शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों को मार गिराया और नतांज़ न्यूक्लियर साइट पर बड़ा हमला किया. इसके जवाब में ईरान की मिसाइलों ने तेल अवीव, यरूशलम और रिशोन लेज़ियॉन में विस्फोट कर दिए. इजरायल की स्वास्थ्य सेवाओं के अनुसार, तीन लोग मारे गए और 19 घायल हुए, जिनमें एक महिला की मौत बिलिन्सन अस्पताल में हुई.
अमेरिका-ईरान परमाणु वार्ता पर मंडराया खतरा
ईरान और अमेरिका के बीच ओमान में परमाणु समझौते को लेकर चल रही वार्ताएं अब खतरे में हैं. ईरान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि इजरायली हमलों के बाद अमेरिका के साथ किसी भी वार्ता का कोई मतलब नहीं रह गया है. यह बयान एस्माइल बघई ने राज्य टेलीविजन पर दिया.