Mini Taj Mahal in Burhanpur: पत्नी के लिए पति ने बनाया मिनी ताजमहल! मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में घर बना आकर्षण का केंद्र (Watch Video)
Credit-(Instagram,Priyam Saraswat)

Mini Taj Mahal in Burhanpur: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में एक पति ने अपनी पत्नी को ताजमहल जैसा घर बनाकर दिया है. ये आलिशान ताजमहल जैसा घर शहर और शहर के बाहर लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया है.मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में रहने वाले आनंद प्रकाश चोकसी ने अपनी पत्नी के लिए ऐसा अनोखा तोहफा तैयार किया है, जो अब देशभर में चर्चा का विषय बन चुका है. उन्होंने ताजमहल से प्रेरित होकर एक खूबसूरत घर बनवाया, जो हूबहू आगरा के ऐतिहासिक स्मारक की याद दिलाता है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर Priyam Saraswat नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. चोकसी ने अपना पूरा घर दिखाया. ये भी पढ़े:VIDEO: ताजमहल के रॉयल गेट पर विदेशी पर्यटकों ने बनाई डांस रील, प्रशासन ने कहा,’ गाइड की भूमिका होने पर होगी कार्रवाई’

बुरहानपुर में ताजमहल जैसा बनाया घर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyam Saraswat (@priyamsaraswat)

तीन साल की मेहनत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घर को तैयार करने में पूरे तीन साल लगे. इसे बनाने से पहले इंजीनियरों ने असली ताजमहल का गहराई से अध्ययन किया. निर्माण में कई चुनौतियां आईं, लेकिन बारीक नक्काशी और ढांचे की सटीकता बनाए रखने के लिए पश्चिम बंगाल और इंदौर से कलाकार बुलाए गए.

29 फीट उंचा गुंबद

इस आलीशान घर की छत पर 29 फीट उंचा गुंबद बनाया गया है, जो ताजमहल की संरचना से मेल खाता है. घर की फर्श के लिए राजस्थान के मकराना संगमरमर का इस्तेमाल किया गया है, वहीं फर्नीचर मुंबई के कारीगरों द्वारा खासतौर पर तैयार किया गया है.

क्या-क्या है इस ताजमहल जैसे घर में?

इस खास घर में एक विशाल हॉल, दो निचले मंजिल पर और दो ऊपरी मंजिल पर बेडरूम, एक लाइब्रेरी और एक मेडिटेशन रूम शामिल है. अंदर और बाहर की रोशनी इस तरह से सजाई गई है कि रात के अंधेरे में भी यह घर असली ताजमहल की तरह चमकता है.

बुरहानपुर से ताजमहल का गहरा संबंध

आनंद चोकसी ने बताया कि उनके मन में हमेशा यह सवाल था कि जब मुमताज महल का निधन बुरहानपुर में हुआ था, तो ताजमहल भी यहीं क्यों नहीं बना? इतिहासकारों के अनुसार, मुमताज महल की मृत्यु 1631 में बुरहानपुर (वर्तमान मध्य प्रदेश) में 14वें बच्चे को जन्म देते समय हुई थी.