आगरा, उत्तर प्रदेश: ताजमहल के रॉयल गेट के बाहर कुछ विदेशी युवतियां डांस कर रही है और कोई इनकी रील बना रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद ताजमहल प्रशासन की नींद जागी है.अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने कहा की वीडियो की जांच करवाई जा रही है और अगर गाइड की भूमिका दिखाई दी तो उसपर कार्रवाई की जाएगी.
वीडियो में देख सकते है कुछ युवतियां डांस कर रही होती है और कुछ लोग इनका वीडियो बना रहे होते है.बता दें की भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण आज से विश्व धरोहर सप्ताह मना रहा है. जिसके कारण सभी जगहों पर इंडियंस और विदेशी पर्यटकों को फ्री में एंट्री मिल रही है. ताजमहल में मुख्य मकबरे पर 200 रुपये का अतिरिक्त प्रवेश शुल्क लागू है. दिसंबर, 2018 में भीड़ प्रबंधन के लिए मुख्य मकबरे पर अतिरिक्त टिकट लागू किया गया था. ये भी पढ़े:Video: आगरा में ताजमहल की मीनार पर चढ़कर युवक करने लगा वीडियो कॉल पर बात, सुरक्षा रक्षकों को भी नहीं लगी भनक, वायरल हुआ वीडियो
ताजमहल में विदेशी युवतियों ने बनाई रील
ताजमहल पर रील बनाने का चलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में, रॉयल गेट पर डीओटी के गाइड ने विदेशी सैलानियों का डांस वीडियो शूट करवाया,
सुप्रीम कोर्ट ने ताजमहल पर व्यावसायिक वीडियोग्राफी पर रोक लगा रखी है, pic.twitter.com/1ClJsppcYF
— Madan Mohan Soni (आगरा वासी) (@madanjournalist) November 19, 2024
इस रील के शूट करने पर क्या कार्रवाई होती है, ये देखना होगा. ताजमहल में कई जगहों पर जाना मना है. बावजूद इसके पर्यटक चले जाते है. आएं दिन ताजमहल को लेकर किसी न किसी तरह के मामले सामने आ ही जाते है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @madanjournalist नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.