आगरा, उत्तरप्रदेश: आगरा के ताजमहल से एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. दरअसल एक युवक रेलिंग को फांदकर मीनार के छज्जे पर चढ़ गया. इसके बाद किसी युवती से वो वीडियो कॉल पर बात भी करने लगा. बता दें की ये एक प्रतिबंधित क्षेत्र है, और इससे ऊपर जाने की किसी को भी इजाजत नहीं है.
इस जगह एएसआई के निर्देश भी दिए गए है.प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ युवक किसी लड़की से वीडियो कॉल के जरिये बात कर रहा था, इसके कुछ ही देर बाद लड़की भी ताजमहल पहुंच गई. इसके बाद युवक वहां से चला गया. युवक छज्जे तक पहुंच गया , लेकिन इसकी जानकारी न तो एएसआई को मिली और नाही सीआईएसएफ के जवानों को. ये भी पढ़े:Agra: ताजमहल के मुख्य स्तंभ पर उगे पौधे, रखरखाव को लेकर चिंताएं बढ़ीं- देखें वायरल वीडियो
ताजमहल की मीनार पर चढ़ा युवक
ये युवक मीनार पर चढ़कर वीडियो कॉल करता दिखाई दिया. जानकारी के अनुसार शख्स किसी से नाराज़ होकर ताजमहल की मीनार पर चढ़ा था. युवक को मनाने के लिए एक युवती भी ताजमहल पहुंची थी. आपको बता दें कि ताजमहल की मीनार पर पर्यटकों के जाने प्रतिबंध पर है.#agra #tajmahal #minar #viralvideo pic.twitter.com/DeG0qtMxDl
— निष्पक्ष प्रतिदिन | Nishpaksh Pratidin (@Nishpakshprati1) October 16, 2024
युवक कई देर तक ऊपर चढ़कर बात करता रहा. बताया जा रहा है की कुछ लोगों ने इसका दशहरा घाट से वीडियो बना लिया. जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. युवक ब्लैक कलर का शर्ट पहने हुए था. प्रत्यक्षदर्शियो के मुताबिक़ युवक फ़ोन पर लड़की के साथ जोर जोर से बात भी कर रहा था. अब तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है.