ICC WTC Final 2025: आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने रचा इतिहास, इस मामले में तोड़ा टीम इंडिया का 14 साल पुराना रिकॉर्ड
एडेन मार्कराम और टेम्बा बावुमा (Photo Credit: X Formerly Twitter)

South Africa National Cricket Team: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (World Test Championship 2025) का फाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 11 जून से खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लंदन (London) के लॉर्ड्स (Lord's) में खेला गया. आज फाइनल मुकाबले का चौथा दिन था. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 56 ओवर में दो विकेट खोकर 213 रन बना लिए थे. इस फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 27 साल बाद इतिहास रच दिया हैं. दक्षिण अफ्रीका की टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का ख़िताब अपने नाम कर लिया हैं. फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की कमान पैट कमिंस (Pat Cummins) के हाथों में थीं. जबकि, दक्षिण अफ्रीका की अगुवाई टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) कर रहे थें. यह भी पढ़ें: South Africa Next Match: वर्ल्ड चैंपियन बनने के इतने दिन बाद ही एक्शन में नजर आएगी दक्षिण अफ्रीका, इस टीम से होगा मुकाबला

दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हराकर नया इतिहास रच दिया हैं. दक्षिण अफ्रीका ने इस दौरान फाइनल मुकाबले में 282 रनों का विशाल स्कोर चेज किया. यह किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में चेज होने वाले सबसे बड़ा स्कोर है. इस बीच दक्षिण अफ्रीका ने भारत का 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है.

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 212 रनों पर सिमट गई. वहीं दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में सिर्फ 138 रन ही बना पाई. इस तरह से पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के पास 74 रनों की बढ़त थी.

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 207 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 282 रनों का लक्ष्य दिया. 282 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने चौथे दिन के पहले सेशन तक हासिल कर लिया. दक्षिण अफ्रीका ने ये मैच 5 विकेटों से अपने नाम किया.

दक्षिण अफ्रीका की जीत के हीरो सलामी बल्लेबाज एडन मार्करम रहे. एडन मार्करम ने फाइनल में शानदार शतकीय पारी खेली. एडन मार्करम ने 136 रनों की पारी खेली. इस पारी में मार्करम ने 14 चौके लगाए.

साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बवुमा ने भी लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार 66 रन बनाए. टेंबा बवुमा ने एडन मार्करम के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी निभाई. जिसकी बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी फाइनल में सबसे बड़ा स्कोर चेज कर दिया.

इससे पहले आईसीसी फाइनल में सबसे बड़े रन चेज करने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के पास था. टीम इंडिया ने साल 2011 में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ 275 रनों का स्कोर चेज किया था. यह रिकॉर्ड 14 साल से कायम था. जिसे दक्षिण अफ्रीका ने अब तोड़ दिया हैं.