Iran Israel War: ईरान ने इजराइल पर की जवाबी कार्रवाई, कई शहरों पर मिसाइल दागीं मिसाइलें; 8 की मौत 100 से ज्यादा घायल
Israel-Iran Conflict (Photo Credits: X/Wikimedia Commons)

Iran Israel War: मध्य-पूर्व में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. ईरान और इसराइल के बीच छिड़ी जंग अब और खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है. ताजा खबरों के मुताबिक, ईरान ने इसराइल के कई शहरों पर मिसाइल हमले किए हैं. इन हमलों में अब तक 8 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, जबकि दर्जनों घायल हुए हैं. सबसे ज्यादा नुकसान इसराइल के दो बड़े शहरों — हाइफा और तेल अवीव में हुआ है. ईरान की ओर से किए गए इन हमलों के जवाब में इसराइल ने ईरान के अंदर कई अहम ठिकानों पर बमबारी की. इसराइली सेना का दावा है कि उन्होंने ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम से जुड़े ठिकानों को निशाना बनाया है.

वहीं, ईरानी मीडिया की मानें तो इसराइल के हमलों में अब तक 80 लोगों की जान जा चुकी है और करीब 800 लोग ज़ख्मी हैं. इनमें 20 बच्चे भी शामिल हैं, जो कि बेहद दुखद है.

ये भी पढें: Iran Israel Conflict: ईरान में दुनिया के सबसे बड़े गैस क्षेत्र पर इजराइल ने किए ड्रोन हमले, परमाणु और सैन्य ठिकानों पर भी दागीं मिसाइलें; ‘तेहरान को जलाने’ की दी धमकी (Watch Video)

हालात ज्यादा तनावपूर्ण

तेहरान के शाहरान ऑयल फैसिलिटी में इसराइली हमले के बाद आग लग गई. इसके बाद से ईरान में हालात और ज्यादा तनावपूर्ण हो गए हैं. ईरान ने अमेरिका के साथ चल रही छठे दौर की न्यूक्लियर बातचीत को भी रद्द कर दिया है. ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराक़ची ने कहा कि जब इसराइल लगातार हमले कर रहा है, तब बातचीत का कोई मतलब नहीं बनता.

अंतरराष्ट्रीय दबाव की भूमिका नहीं

इस पूरे मामले पर अमेरिका के पूर्व न्यूक्लियर वार्ताकार एलन आयर ने कहा है कि ईरान और इसराइल अब एक खतरनाक टकराव के रास्ते पर हैं. उन्होंने कहा कि इसराइल ने जैसे तय प्लान के तहत कदम उठाया है और अंतरराष्ट्रीय दबाव की कोई खास भूमिका नहीं दिख रही.

उन्होंने ये भी जोड़ा कि अगर अमेरिका ये सोच रहा है कि इसराइली हमलों से ईरान दबाव में आकर समझौता करेगा, तो यह सोच बिलकुल गलत है. ईरानी जनता पर दबाव डालकर अगर इसराइल शासन परिवर्तन की उम्मीद कर रहा है, तो वो बहुत बड़ी भूल कर रहा है.

हमले में अब तक 4 लोगों की मौत

इस बीच खबर है कि तेल अवीव के पास बट याम शहर में मिसाइल हमले में 9 साल की बच्ची की मौत हो गई है. इस हमले में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है और 100 से ज्यादा लोग घायल हैं. 35 लोग अभी भी लापता हैं.

'यमन से भी दागी जा रही मिसाइलें'

इसराइल का कहना है कि सिर्फ ईरान ही नहीं, यमन से भी मिसाइलें दागी जा रही हैं. यमन के हूती विद्रोहियों ने साफ कहा है कि उनका यह हमला फिलिस्तीनियों के समर्थन में है. मार्च में संघर्षविराम के बाद उन्होंने हमले रोक दिए थे, लेकिन अब जब इसराइल ने फिर से गाजा में हमले शुरू किए हैं, तो उन्होंने भी मिसाइलों से जवाब दिया है.

फिलहाल इस टकराव को रोकने की कोई बड़ी उम्मीद नज़र नहीं आ रही है. जंग के इस सिलसिले में सबसे ज्यादा नुकसान आम लोगों को हो रहा है — जो बेगुनाह हैं और सिर्फ शांति चाहते हैं.