Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ के गौरीकुंड में क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर, पायलट समेत 6 यात्रियों की मौत; हादसे की जांच शुरू (Watch Video)

 Kedarnath Helicopter Crash: उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं के लिए रविवार का दिन बेहद दर्दनाक साबित हुआ. दरअसल, यहां गौरीकुंड के जंगलों में एक प्राइवेट कंपनी का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार सभी 7 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 6 श्रद्धालु और पायलट शामिल हैं. मरने वालों में एक मासूम बच्चा भी था, जिससे हादसे की पीड़ा और भी गहरी हो गई है. रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने ‘पीटीआई’ को जानकारी देते हुए बताया कि यह दुर्घटना गौरीकुंड और केदारनाथ के बीच घने जंगलों के ऊपर हुई.

हादसे का कारण फिलहाल साफ नहीं है, लेकिन शुरुआती जानकारी में मौसम और तकनीकी खराबी को वजह माना जा रहा है. राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया था, लेकिन हेलीकॉप्टर पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था.

ये भी पढें: VIDEO: केदारनाथ धाम में कपल की अश्लील हरकत, वीडियो वायरल होने पर भड़के श्रद्धालु; जांच में जुटी पुलिस

केदारनाथ के गौरीकुंड में क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर

खराब मौसम के चलते हुआ हादसा

हवा में ही असंतुलित होकर गिरा हेलीकॉप्टर

हेलीकॉप्टर निजी एविएशन कंपनी का था और केदारनाथ से श्रद्धालुओं को लेकर लौट रहा था. हादसे के वक्त मौसम साफ नहीं था और हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने में दिक्कतें हो रही थीं. चश्मदीदों ने बताया कि हेलीकॉप्टर हवा में ही असंतुलित होकर गिरा और टकराने के बाद आग लग गई.

राज्य सरकार ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक जताया है और हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया.

हेलीकॉप्टर सेवा पर खड़े हुए सवाल

यह घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि दुर्गम पर्वतीय क्षेत्रों में श्रद्धालुओं की आवाजाही के लिए हेलीकॉप्टर सेवा कितनी सुरक्षित है. खासकर चारधाम यात्रा जैसे संवेदनशील मौकों पर अतिरिक्त सतर्कता की जरूरत है.