Actor Anuj Sachdeva was Assaulted: अनुज सचदेवा के साथ जमकर मारपीट, सोसाइटी के एक शख्स ने पीटा और दी जान से मारने की धमकी, टीवी एक्टर ने शेयर किया VIDEO
TV actor Anuj Sachdeva attacked (Credit-Instagram,apnanuj)

Actor Anuj Sachdeva was Assaulted: मुंबई के गोरेगांव इलाके से टीवी एक्टर (TV Actor) अनुज सचदेवा से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मशहूर धारावाहिकों में काम कर चुके अनुज सचदेवा पर उनकी ही सोसाइटी के एक व्यक्ति ने कथित तौर पर हमला किया. इस पूरी घटना का वीडियो (Video) खुद अभिनेता ने रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.वीडियो के अनुसार, विवाद की शुरुआत डॉग (Dog) को लेकर हुई. आरोप है कि सोसाइटी निवासी ने अनुज पर आरोप लगाया कि उनके कुत्ते ने उसे काट लिया है.

इस पर गुस्साए व्यक्ति ने पहले गाली-गलौज की और फिर अनुज पर डंडे (Stick) से हमला कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर apnanuj नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Vikram Bhatt Arrested: फिल्ममेकर विक्रम भट्ट गिरफ्तार, राजस्थान के डॉक्टर से 30 करोड़ की ठगी का आरोप

एक्टर पर जानलेवा हमला

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anuj Sachdeva (@apnanuj)

शख्स ने दी अनुज को जान से मारने की धमकी

वीडियो में अनुज सचदेवा खून से लथपथ नजर आते हैं और कहते हैं कि इस व्यक्ति ने उन्हें मारने की कोशिश की. इसके बावजूद आरोपी लगातार गालियां देता रहा. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हमलावर डंडा उठाकर अनुज पर बार-बार वार करता है.घटना के दौरान पीछे से एक महिला की आवाज सुनाई देती है, जो (Security Guards) को बुलाने के लिए चिल्लाती है. कुछ ही देर में दो सिक्योरिटी गार्ड मौके पर पहुंचे और हमलावर को अनुज से दूर किया.

सोशल मीडिया पर वायरल किया वीडियो

अनुज सचदेवा ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा कि वह यह सबूत इसलिए सामने ला रहे हैं, ताकि भविष्य में अगर उन्हें या उनके कुत्ते को कोई नुकसान पहुंचे तो सच्चाई सामने रहे. उन्होंने बताया कि आरोपी ने गलत पार्किंग (Parking) और कुत्ते को लेकर हमला किया और उन्हें सिर में गंभीर चोट आई है.

सेलेब्रिटीज ने जताई चिंता

वीडियो सामने आने के बाद कई सेलेब्रिटीज (Celebrities) ने अनुज के समर्थन में आवाज उठाई.एक्ट्रेस नौहीद सायरूसी, इशिता अरुण और किश्वर मर्चेंट सहित कई कलाकारों ने कमेंट कर चिंता जताई और मुंबई (Mumbai Police) को टैग करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की.

स्ट्रे डॉग्स के सपोर्टर है अनुज

अनुज सचदेवा अक्सर (Stray Dogs) और इंडियन ब्रीड डॉग्स के समर्थन में आवाज उठाते रहे हैं. वह जिम्मेदार (Pet Ownership) और गोद लेने की अपील करते रहते हैं. उनका पालतू कुत्ता Simba भी अक्सर उनके साथ नजर आता है.इस घटना के बाद एक बार फिर (Society Violence) और पालतू जानवरों को लेकर होने वाले विवादों पर सवाल खड़े हो गए हैं. फिलहाल फैंस और सेलेब्स उम्मीद कर रहे हैं कि इस मामले में जल्द (Strict Action) लिया जाएगा.