BMC Elections 2026: बीएमसी सहित महाराष्ट्र की महानगरपालिकाओं के चुनाव की तारीखों का आज होगा ऐलान? महाराष्ट्र चुनाव आयोग मुंबई में शाम 4 बजे करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस
(Photo Credits WC)

BMC Elections 2026: बृहन्मुंबई नगरपालिका ( Brihanmumbai Municipal Corporation) सहित महाराष्ट्र की महानगरपालिकाओं के चुनाव को लेकर पिछले कई दिनों से गहमागहमी बनी हुई है. इसी गहमागहमी के बीच महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग आज शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है. माना जा रहा है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बृहन्मुंबई नगरपालिका (BMC) समेत राज्य की अन्य महानगरपालिकाओं के चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है.

मुंबई में राज्य चुनाव आयोग की 4 बजे पीसी

प्रेस कांफ्रेस को लेकर महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग की ओर से एक प्रेस नोट जारी हुआ. जिस प्रेस नोट में कहा गया है कि माननीय राज्य चुनाव आयुक्त श्री दिनेश वाघमारे आज सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को दोपहर 4 बजे स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनावों को लेकर साह्याद्री अतिथिगृह, मलवार बिल, मुंबई 400006 में पत्रकारों से संवाद करेंगे. पत्रकारों से अनुरोध किया गया है कि वे इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित रहें या अपने प्रतिनिधि को भेजें. यह भी पढ़े: Tejasvee Ghosalkar joins BJP: BMC चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, UBT की पूर्व नगरसेविका तेजस्वी घोषालकर बीजेपी में शामिल; VIDEO

31 जनवरी से चुनाव करने के SC के हैं आदेश

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग को 31 जनवरी 2026 से पहले राज्य में महानगरपालिकाओं के चुनाव कराने का आदेश दिया है. इसी आदेश के मद्देनज़र चुनाव की तारीखों के ऐलान को लेकर महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग की ओर से एक प्रेस नोट जारी किया गया है.

 

मुंबई में 2017  से नहीं हुआ है चुनाव

यदि आज मुंबई सहित महाराष्ट्र की महानगरपालिकाओं के चुनाव की तारीखों का ऐलान होता है, तो जिन महानगरपालिकाओं में चुनाव होने हैं, वहां आज से ही आचार संहिता लागू हो जाएगी. उल्लेखनीय है कि मुंबई में वर्ष 2017 के बाद से चुनाव नहीं हुए हैं, जिससे शहर के विकास कार्यों पर असर पड़ा है.

गौरतलब है कि पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत महाराष्ट्र में नगर परिषद और नगर पंचायत के चुनाव कराए गए थे. हालांकि, कुछ सीटों पर अभी चुनाव होना बाकी है और जिन सीटों पर मतदान हो चुका है, उनके नतीजे भी अभी घोषित नहीं हुए हैं.