Viral Video: शादी से 2 घंटे पहले बॉयफ्रेंड से मिलने पहुंची दुल्हन.. वायरल वीडियो होने के बाद सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
The bride went to meet her boyfriend (Credit-chalte_phirte098)

Viral Video: सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे एक (Viral Video) ने लोगों के बीच जबरदस्त बहस छेड़ दी है. इस वीडियो में एक दुल्हन अपनी शादी से महज दो घंटे पहले अपने (Ex-Boyfriend) से मुलाकात करती नजर आ रही है. वीडियो सामने आने के बाद (Loyalty), रिश्तों की सीमाएं और शादी से पहले पुराने संबंधों को लेकर सवाल उठने लगे हैं.वीडियो में महिला अपनी सहेली के साथ (Car) में बैठी दिखाई देती है. वह पूरी तरह (Bridal Outfit) में होती है और चेहरे पर साफ घबराहट नजर आती है.

सहेली कैमरे पर बताती है कि वे शादी से पहले एक आखिरी बार दुल्हन के पुराने प्रेमी से मिलने जा रही हैं, ताकि वह अपने बीते रिश्ते को लेकर (Emotional Closure) पा सके. इस वीडियो को इंस्टाग्राम chalte_phirte098 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Uttar Pradesh: गाजीपुर में पत्नी को प्रेमी के साथ पकड़ने के बाद पति ने दोनों की करवाई शादी, वीडियो आया सामने

शादी से पहले बॉयफ्रेंड से मिली दुल्हन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aarav mavi (@chalte_phirte098)

एक्स बॉयफ्रेंड से मुलाकात

कार रुकते ही महिला बाहर निकलती है और अपने पूर्व प्रेमी के पास जाती है. दूर से दोनों को गहरी बातचीत करते देखा जा सकता है.बातचीत सुनाई नहीं देती, लेकिन उनके हाव-भाव से दर्द और अधूरी भावनाएं साफ झलकती हैं. कुछ पलों बाद दोनों एक छोटा लेकिन भावुक (Hug) करते हैं और फिर अलग हो जाते हैं.मुलाकात के बाद महिला वापस कार में बैठती है, उसकी आंखें नम होती हैं.सहेली उससे पूछती है कि क्या वह अपना फैसला बदलकर पुराने प्रेमी के साथ जाना चाहती है. महिला कोई जवाब नहीं देती, बस गाड़ी चलाने को कहती है, जो उसके (Decision) और शादी आगे बढ़ाने के इरादे को दिखाता है.

नेटिज़न्स की तीखी प्रतिक्रिया

वीडियो सामने आने के बाद (Netizens) दो गुटों में बंट गए हैं.कुछ लोगों ने इस कदम को गलत ठहराते हुए कहा कि शादी से ठीक पहले (Ex) से मिलना भरोसे की सीमा लांघना है. वहीं कुछ ने इसे निजी भावना और आत्मिक संतोष से जुड़ा मामला बताया.कई यूजर्स ने इस वीडियो को (Scripted Content) बताते हुए कहा कि यह सिर्फ (Social Media Engagement) के लिए बनाया गया है. कुछ लोगों ने सवाल उठाया कि इस तरह पहचान उजागर होने के बाद दुल्हन अपने ससुराल और पति के सामने कैसे जाएगी.

इंस्टाग्राम पर वीडियो हुआ पॉपुलर

यह वीडियो (Instagram) पर यूजर @chalte_phirte098 द्वारा पोस्ट किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे अब तक 57 Million Views मिल चुके हैं और करीब 2 Million Likes) आ चुके हैं. असली हो या स्क्रिप्टेड, लेकिन इस वीडियो ने रिश्तों और शादी से पहले की भावनाओं पर नई बहस जरूर छेड़ दी है.