Mumbai Metro: महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस का ऐलान, मुंबई मेट्रो नेटवर्क का होगा और विस्तार, चार गुना बढ़कर 374 KM तक पहुंचेगा
(Photo Credits CM Devendra Fadnavis)

 CM Devendra Fadnavis on Mumbai Metro: दिल्ली के बाद अब मुंबई में भी मेट्रो नेटवर्क का तेजी से विस्तार किया जा रहा है, ताकि मुंबईवासियों को आरामदायक और सुगम यात्रा की सुविधा मिल सके. इसी को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को विधानसभा में जानकारी देते हुए बड़ा ऐलान किया. उन्होंने बताया कि मुंबई मेट्रो नेटवर्क का और विस्तार किया जाएगा और यह चार गुना बढ़कर 374 किलोमीटर तक पहुंचेगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुंबई क्षेत्र के मौजूदा 91 किलोमीटर लंबे मेट्रो नेटवर्क में आने वाले वर्षों में 280 किलोमीटर से अधिक की नई मेट्रो लाइनें जोड़ी जाएंगी. इनमें अगले दो वर्षों में 132 किलोमीटर और उसके बाद 151 किलोमीटर मेट्रो लाइनों का विस्तार किया जाएगा। इससे पूर्व–पश्चिम और उत्तर–दक्षिण कनेक्टिविटी को मजबूती मिलेगी. यह भी पढ़े:  Mumbai Metro Line 8: बढ़ेगी सुविधा, घटेगा समय! मुंबई-नवी मुंबई मेट्रो लाइन 8 का प्लान तैयार, दोनों एअरपोर्ट 30 मिनट में जुड़ेंगे

महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था को लेकर सीएम का बयान

मुख्यमंत्री फडणवीस ने विधानसभा में राज्य की आर्थिक स्थिति को लेकर भी अहम बयान दिया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था मजबूत, वित्तीय रूप से अनुशासित और निवेश के अनुकूल बनी हुई है। राज्य का सार्वजनिक कर्ज सकल राज्य घरेलू उत्पाद (GSDP) का 18.87 प्रतिशत है, जो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा तय 25 प्रतिशत की सीमा से काफी कम है.

महाराष्ट्र की GSDP को लेकर सीएम ने क्या कहा

मुख्यमंत्री ने बताया कि महाराष्ट्र, गुजरात और ओडिशा के साथ देश के उन तीन राज्यों में शामिल है, जिनका कर्ज GSDP के 20 प्रतिशत से भी कम है। उन्होंने कहा कि ‘लाडकी बहिन’ योजना और किसानों को मुफ्त बिजली जैसी कल्याणकारी योजनाओं के बावजूद राज्य का वित्तीय घाटा 3 प्रतिशत से नीचे रखा गया है। ये सभी योजनाएं अपने पांच साल के कार्यकाल को पूरा करेंगी।

फडणवीस ने यह भी कहा कि पूंजीगत व्यय (Capital Expenditure) के मामले में महाराष्ट्र ने केंद्र सरकार के तय मानकों से बेहतर प्रदर्शन किया है, जो इंफ्रास्ट्रक्चर आधारित विकास पर सरकार के फोकस को दर्शाता है।

MMR समेत राज्य में बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर काम जारी

मुख्यमंत्री ने बताया कि MMR समेत राज्य में कई अहम इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर तेजी से काम चल रहा है। इनमें मुंबई–कल्याण–लातूर–हैदराबाद पब्लिक यूटिलिटी एक्सप्रेसवे, ऑरेंज गेट–मरीन ड्राइव टनल कॉरिडोर, वर्सोवा से उत्तन और विरार तक कोस्टल रोड विस्तार, ठाणे–बोरीवली और गोरेगांव–मुलुंड टनल, नए एयरपोर्ट के पास पनवेल कोस्टल रोड, अटल सेतु इंटरचेंज, पुणे रिंग रोड और ‘मिसिंग लिंक’ प्रोजेक्ट शामिल हैं।

मुंबई हमेशा महाराष्ट्र का अभिन्न हिस्सा रहेगी- फडणवीस

मुंबई को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्पष्ट किया कि मुंबई हमेशा महाराष्ट्र का अभिन्न हिस्सा रहेगी। उन्होंने कहा कि मुंबई को अलग करने जैसी बातें केवल चुनावी समय में सामने आती हैं और इनका कोई आधार नहीं है।