
Father’s Day 2025 Messages in Hindi: बेशक मां (Mother) की ममता की तुलना इस संसार में किसी भी चीज से नहीं की जा सकती है, लेकिन यह भी सच है कि संतान के लिए एक पिता (Father) के त्याग और बलिदान को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. जी हां, पिता एक ऐसा निस्वार्थ योद्धा होता है, जो अपने बच्चों और परिवार की खुशी के लिए पूरी दुनिया से लड़ जाता है. वो खुद से पहले अपने बच्चों के लिए सोचता है और उनके सनुहरे भविष्य के निर्माण के लिए दिन रात एक कर देता है. एक पिता बिना कहे हर मुसीबत से लड़ता है, लेकिन अपने बच्चों पर कोई आंच नहीं आने देता है. ऐसे में पिता के प्यार, त्याग और बलिदान को याद करते हुए उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए हर साल जून महीने की तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है. इस साल 15 जून 2025 को फादर्स डे यानी पितृ दिवस (Father’s Day) मनाया जा रहा है.
फादर्स डे को इंटरनेशनल फादर्स डे, अंतरराष्ट्रीय पिता दिवस और पितृ दिवस के तौर पर भी जाना जाता है. पिता के प्रति प्रेम व्यक्त करने के इस खास दिन को मनाने की शुरुआत 19 जून 1910 को हुई थी. ऐसे में इस खास अवसर पर आप इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, शायरी और जीआईएफ ग्रीटिंग्स के जरिए अपने प्यारे पापा से हैप्पी फादर्स डे कहते हुए उन्हे यह बता सकते हैं कि वो आपकी जिंदगी में कितनी अहमियत रखते हैं.





गौरतलब है कि फादर्स डे की शुरुआत का श्रेय सोनोरा स्मार्ट डॉड को जाता है, क्योंकि उन्होंने ही पहली बार इस दिन का आयोजन किया था. बताया जाता है कि उनकी मां का देहांत बचपन में ही गया था और उनके पिता ने अकेले ही मां और बाप बनकर उनकी परवरिश की थी, इसलिए उन्होंने फादर्स डे मनाने का प्रस्ताव दिया था और 1910 में पहली बार इस दिवस को मनाया गया था. इसके बाद साल 1916 में अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने फादर्स डे मनाने की सुझाव को हरी झंडी दी और साल 1966 में राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने इस दिन को जून महीने के तीसरे रविवार को मनाए जाने की आधिकारिक घोषणा की, तब से जून के तीसरे रविवार को इस दिवस को मनाया जा रहा है.