Aamir Khan on Dangal Ban: आमिर खान ने बताया क्यों पाकिस्तान में रिलीज नहीं हुई 'दंगल', तिरंगा और राष्ट्रगान रही वजह
Aamir Khan (Photo Credits: Instagram)

Aamir Khan on Dangal Ban: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म 'दंगल' भले ही दुनियाभर में 2,000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी हो, लेकिन ये फिल्म पाकिस्तान में रिलीज नहीं हुई थी. हाल ही में राजत शर्मा के शो ‘आप की अदालत’ में आमिर खान ने इस पर बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने फिल्म से भारतीय तिरंगे और राष्ट्रगान को हटाने की शर्त रखी थी, जिसे उन्होंने तुरंत ठुकरा दिया. आमिर ने बताया, “जब दंगल रिलीज के लिए तैयार थी, उस समय डिज़्नी इस फिल्म को प्रेजेंट कर रही थी. उन्होंने मुझसे कहा कि पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने फिल्म को पास करने से पहले यह कहा है कि 'गीता फोगाट की जीत के बाद जो तिरंगा ऊपर जाता है और राष्ट्रगान बजता है, वो हटा दीजिए, वरना फिल्म पास नहीं होगी'."

आमिर ने आगे कहा, "मैंने एक सेकंड भी नहीं लिया और डिज़्नी से कह दिया कि ये फिल्म पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी. उन्होंने कहा कि इससे हमारा बिज़नेस प्रभावित होगा. मैंने कहा, जो हमसे कहे कि हमारा झंडा और राष्ट्रगान निकाल दो, उससे मेरा कोई मतलब नहीं है. ऐसा बिज़नेस मुझे नहीं चाहिए."

निर्देशक नितेश तिवारी की इस बायोपिक स्पोर्ट्स ड्रामा में आमिर खान ने महावीर सिंह फोगाट का किरदार निभाया था, जो अपनी बेटियों गीता और बबीता फोगाट को इंटरनेशनल रेसलर बनने के लिए ट्रेन करते हैं. फिल्म में फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा ने गीता-बबीता के व्यस्क किरदार निभाए थे, जबकि जायरा वसीम और सुहानी भटनागर ने उनके बचपन के रोल किए. फिल्म ने भारत में 387 करोड़ और दुनियाभर में 2,070.3 करोड़ की रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी. आमिर खान का यह स्टैंड एक बार फिर साबित करता है कि सिनेमा से बड़ा देश का सम्मान होता है.