Aaj Ka Mausam, 15 June 2025: देश के कई हिस्सों में रफ्तार पकड़ रहा मॉनसून, कहीं भारी बारिश तो कहीं लू का प्रकोप; जानें कैसा रहेगा आज का मौसम
Photo- X/@Indiametdept

आज का मौसम, 15 जून 2025: देशभर में मॉनसून की दस्तक अब तेज हो रही है और 15 जून 2025 का मौसम कई राज्यों के लिए खासा अहम रहने वाला है. दक्षिण भारत से लेकर उत्तर और पूर्वी राज्यों तक बारिश की रफ्तार बढ़ रही है, जबकि उत्तर-पश्चिम भारत में लू का असर अब कम होने की उम्मीद है. सबसे पहले बात करते हैं दक्षिण भारत की, जहां मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में आज हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. इसके साथ ही कुछ इलाकों में तेज़ हवाएं (40-60 किमी/घंटा), गरज-चमक और बिजली गिरने की भी संभावना है.

खासतौर पर दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल और तटीय कर्नाटक में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश (20 सेमी से ज्यादा) हो सकती है. तमिलनाडु और पुडुचेरी में भी भारी से बेहद भारी बारिश का अलर्ट है.

ये भी पढें: Delhi Weather: दिल्ली में गर्मी का ‘रेड अलर्ट’, पारा 45.2 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

महाराष्ट्र और गुजरात में कैसा रहेगा मौसम?

पश्चिम भारत की बात करें तो महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा में मॉनसून धीरे-धीरे पकड़ बना रहा है. 15 जून को गुजरात राज्य और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. साथ ही, तेज़ हवाओं के साथ गरज-चमक के भी आसार हैं. कोंकण और गोवा में 15 और 16 जून तक भारी से अत्यंत भारी बारिश का अनुमान है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है.

पूर्वी-मध्य भारत में भी बारिश की गतिविधियां तेज

पूर्वी और मध्य भारत में भी बारिश की गतिविधियां तेज हो रही हैं. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, पश्चिम मध्य प्रदेश और ओडिशा के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ तेज़ हवाएं चलने की संभावना है. कुछ जगहों पर भारी बारिश भी दर्ज की जा सकती है.

उत्तर-पश्चिम भारत के मौसम का हाल

अब बात उत्तर-पश्चिम भारत की करें तो राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आज कहीं-कहीं बारिश हो सकती है, हालांकि यहां अभी भी गर्मी का असर बना रहेगा. 14 जून को लू का असर ज्यादा था, लेकिन 15 जून से इसमें गिरावट आने की उम्मीद है. राजस्थान में आज भी कुछ जगहों पर धूल भरी आंधी चल सकती है.

उत्तर-पूर्व भारत में जारी रहेगा बारिश का दौर

उत्तर-पूर्व भारत में अगले सात दिनों तक लगातार बारिश का दौर चलने वाला है. अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और त्रिपुरा में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. 17 से 20 जून के बीच यहां बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है.