Chhattisgarh DSP Wife Video: सरकारी गाड़ी पर मनाया बर्थडे, नियमों की उड़ी धज्जियां; डीएसपी की पत्नी का वीडियो वायरल
Photo- @poonamyadav1947/X

Chhattisgarh DSP Wife Video: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला सरकारी गाड़ी की बोनट पर बैठकर केक काटती नजर आ रही है. वीडियो में जिस गाड़ी का इस्तेमाल हुआ है, उस पर नीली बत्ती (ब्लू बीकन) भी लगी है, जो साफ तौर पर एक सरकारी वाहन है. बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रही महिला कोई और नहीं बल्कि जांजगीर-चांपा जिले के डीएसपी तस्लीम आरिफ की पत्नी फरहीन खान हैं.

वीडियो में फरहीन अपनी बर्थडे पार्टी मना रही हैं, और सरकारी गाड़ी को एक प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया गया है.

ये भी पढें: छत्तीसगढ़ के कांकेर में परिवार ने जहर खाया; तीन बच्चों की मौत, दंपति की हालत गंभीर

सरकारी गाड़ी पर मनाया बर्थडे, नियमों की उड़ी धज्जियां

वीडियो में क्या है?

वीडियो में फरहीन खान अपने कुछ दोस्तों के साथ एक रिसॉर्ट में पार्टी कर रही हैं. वे गाड़ी की बोनट पर बैठी हैं, जिस पर केक और फूलों का गुलदस्ता भी रखा गया है. एक और वीडियो में वह गाड़ी के विंडस्क्रीन पर स्नो स्प्रे से पहले "32" और फिर "33" लिखती हैं, जिसे ड्राइवर सीट पर बैठा शख्स वाइपर से साफ करता है.

गाड़ी के सभी दरवाजे और डिक्की खुले हुए हैं, और इस दौरान महिला और उनकी सहेलियां रील बना रही हैं. इस पूरी गतिविधि में सरकारी गाड़ी को पूरी तरह से निजी उपयोग के लिए इस्तेमाल किया गया है, जो नियमों के खिलाफ है.

क्या है नियम?

सरकार की गाड़ियों का इस्तेमाल केवल आधिकारिक कार्यों के लिए किया जा सकता है. नीली बत्ती लगी गाड़ी का इस तरह से निजी पार्टी और रील बनाने में इस्तेमाल करना स्पष्ट रूप से नियमों का उल्लंघन है. खासतौर पर जब यह गाड़ी किसी उच्च पुलिस अधिकारी के नाम पर रजिस्टर्ड हो.

अब तक कोई कार्रवाई नहीं

फिलहाल इस मामले में कोई आधिकारिक कार्रवाई की खबर नहीं आई है. लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को लेकर नाराजगी जता रहे हैं और प्रशासन से जवाब मांग रहे हैं. लोगों का कहना है कि अगर आम नागरिक ऐसा करते तो तुरंत कार्रवाई होती, लेकिन जब खुद कानून के रखवाले नियम तोड़ते नजर आएं, तो सवाल उठना लाज़मी है.