Ahmedabad Plane Crash: सोनिया गांधी-मल्लिकार्जुन खड़गे समेत विपक्ष के बड़े नेताओं ने दुख जताया

नई दिल्ली, 12 जून: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुए दर्दनाक विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया है. क्रू मेंबर समेत 242 लोगों को लेकर एयर इंडिया का विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के लिए रवाना हुआ था. टेक ऑफ करते ही फ्लाइट के क्रैश होने की जानकारी आई. इस घटना पर कांग्रेस और विपक्ष के अन्य नेताओं ने भी दुख जताया है. सोनिया गांधी ने अहमदाबाद विमान हादसे पर एक बयान में कहा, "अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे से मैं बहुत स्तब्ध और दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं यात्रियों और चालक दल के परिवारों के साथ हैं. दृश्य बहुत ही हृदयविदारक हैं. पूरा देश शोक में डूबा हुआ है और प्रार्थना कर रहा है." यह भी पढ़ें: Air India Plane Crash: अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर दुनियाभर में शोक, वैश्विक नेताओं ने जताया दुख

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, "गुजरात के अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ, जिसमें कई यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे. भयावह दृश्य देखकर दिल दहल जाता है. यात्रियों, पायलट और चालक दल के परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना. मैं कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से पीड़ितों और उनके प्रियजनों को हरसंभव सहायता और समर्थन प्रदान करने का आग्रह करता हूं."प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, "एयर इंडिया की फ्लाइट में सवार यात्रियों और क्रू के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. पूरा देश उम्मीद लगाए बैठा है कि आपके प्रियजन इस भयावह दुर्घटना से बच जाएंगे. ईश्वर आप सभी के साथ रहे." यह भी पढ़ें: Air India Plane Crash: हमने कई लोगों को खो दिया है... अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर विदेश मंत्रालय का बयान

राहुल गांधी ने भी विमान हादसे पर दुख जताते हुए लिखा, "अहमदाबाद एयर इंडिया दुर्घटना दिल दहला देने वाली है. यात्रियों और चालक दल के परिवारों को जो दर्द और चिंता हो रही होगी, वह अकल्पनीय है. इस अविश्वसनीय रूप से कठिन क्षण में मेरी संवेदनाएं उनमें से प्रत्येक के साथ हैं. प्रशासन की ओर से तत्काल बचाव और राहत प्रयास महत्वपूर्ण हैं- हर जीवन मायने रखता है, हर क्षण मायने रखता है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर मदद करने के लिए हरसंभव प्रयास करना चाहिए."

कांग्रेस नेताओं के अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा, राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अहमदाबाद विमान हादसे पर दुख व्यक्त किया है.