Air India Plane Crash: हमने कई लोगों को खो दिया है... अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर विदेश मंत्रालय का बयान
Air India Plane Crash | PTI

अहमदाबाद: 12 जून 2025 की दोपहर, एक भयानक विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन के लिए रवाना हुआ एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान उड़ान भरने के केवल 5 मिनट बाद ही क्रैश हो गया. यह फ्लाइट AI171 थी जिसमें कुल 242 लोग सवार थे. 230 यात्री और 12 क्रू सदस्य.

टेकऑफ के कुछ ही मिनटों के भीतर विमान ने 'मेडे कॉल' (आपातकालीन संदेश) भेजा, लेकिन उसके बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया. विमान हवाई अड्डे की सीमा से कुछ ही दूरी पर स्थित मेघाणीनगर इलाके में गिरा. चश्मदीदों ने बताया कि आसमान में काले धुएं का विशाल गुबार उठता देखा गया.

हादसे के तुरंत बाद 7 फायर इंजन घटनास्थल पर भेजे गए. राहत और बचाव कार्य जारी है. एयरपोर्ट पर सभी फ्लाइट ऑपरेशन सस्पेंड कर दिए गए हैं ताकि प्रभावित इलाकों में राहत कार्य बिना बाधा चल सके.

विदेश मंत्रालय और प्रधानमंत्री का बयान

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जयसवाल ने कहा, “अहमदाबाद में जो हुआ वह एक बहुत ही दुखद हादसा है. हमने कई लोगों को खो दिया है. हमारी गहरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. विमान में कई विदेशी नागरिक भी सवार थे. यह एक लगातार बदलती स्थिति है, और संबंधित विभाग नागर विमानन मंत्रालय, एयर इंडिया आदि जल्द ही अपडेट देंगे.”

हमने कई लोगों को खो दिया है: विदेश मंत्रालय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, “अहमदाबाद में हुई त्रासदी ने हमें स्तब्ध और शोकाकुल कर दिया है. यह अत्यंत हृदयविदारक है. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों के साथ हैं. मैं लगातार अहमदाबाद में मंत्रियों और अधिकारियों के संपर्क में हूं."

विमान में थे विदेशी नागरिक भी

एयर इंडिया की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक सवार थे. इस वजह से यह हादसा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चिंता का विषय बन गया है.