Amit Shah | ANI
अहमदाबाद: अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया फ्लाइट AI-171 के भीषण हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस त्रासदी पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि “पूरा देश शोकाकुल परिवारों के साथ खड़ा है.” “इस दोपहर एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 दुर्घटनाग्रस्त हो गई और कई यात्रियों की मौत की आशंका है. अमित शाह ने कहा, "पूरा देश इस दुःख की घड़ी में एकजुट है.” अमित शाह ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही 10 मिनट के भीतर केंद्र सरकार सक्रिय हो गई थी.
उन्होंने तुरंत गुजरात के मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और नागरिक उड्डयन मंत्री से संपर्क किया. “प्रधानमंत्री ने भी तुरंत फोन किया. सभी केंद्रीय और राज्य विभाग राहत कार्य में जुट गए." इस भयानक दुर्घटना में अब तक केवल एक यात्री विश्वास कुमार रमेश जीवित बचे. अमित शाह ने अस्पताल जाकर उनसे मुलाकात भी की.
विमान में था भारी मात्रा में ईंधन
अमित शाह ने बताया कि विमान में करीब 1,25,000 लीटर ईंधन था और गर्म मौसम के कारण हादसे के बाद आग इतनी तेज थी कि किसी और के बचने की कोई संभावना नहीं बची थी. “इस वजह से विमान में आग ने विकराल रूप ले लिया और सबकुछ जलकर राख हो गया.”
डीएनए टेस्ट के बाद शव सौंपे जाएंगे
हादसे में मारे गए लोगों के शवों की पहचान डीएनए परीक्षण के जरिए की जाएगी. शाह ने बताया कि करीब 1000 डीएनए सैंपल लिए जा रहे हैं. “देश-विदेश में मौजूद परिवारजनों को सूचना दी जा चुकी है. मृतकों के परिजनों से डीएनए नमूने लिए जा रहे हैं ताकि शवों की पहचान हो सके.”
तेजी से हो रही जांच
केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने हादसे की जांच जल्द से जल्द पूरी करने के निर्देश दिए हैं. शाह ने कहा कि राहत व पुनर्वास कार्य में किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही नहीं बरती जा रही है. “समीक्षा बैठक में हर पहलू पर चर्चा हुई है. जांच एजेंसियां हर कोण से जांच कर रही हैं ताकि असली कारण सामने आ सके.”