RBI Cuts Repo Rate: खुशखबरी! RBI ने 50 बेसिस पॉइंट रेपो रेट घटाया, अब सस्ते होंगे आपके होम और कार लोन

RBI Repo Rate Cut: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आम आदमी को एक बड़ी राहत देते हुए रेपो रेट में कटौती का ऐलान किया है. यह लगातार तीसरी बार है जब RBI ने ब्याज दरों में कमी की है, जिससे यह उम्मीद बढ़ गई है कि अब बैंकों से मिलने वाले कर्ज़, खासकर होम लोन और कार लोन, सस्ते हो सकते हैं.

रिजर्व बैंक ने रेपो रेट 50 बेसिस पॉइंट घटा दिया है. इस ताजा कटौती के बाद अब रेपो रेट 6 फीसदी से नीचे 5.50% पर आ गया है.

रेपो रेट क्या होता है?

चलिए, इसे बिल्कुल आसान भाषा में समझते हैं. जैसे हम और आप अपनी जरूरतों के लिए बैंक से लोन लेते हैं और उस पर ब्याज चुकाते हैं, वैसे ही हमारे देश के सभी बैंकों (जैसे SBI, HDFC, ICICI) को भी अपने कामकाज के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है.

जब इन बैंकों को पैसों की जरूरत होती है, तो वे भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से उधार यानी कर्ज़ लेते हैं. इस कर्ज़ पर RBI जो ब्याज लेता है, उसे ही 'रेपो रेट' कहते हैं.

तो सीधा सा मतलब है:

  • अगर रेपो रेट ज्यादा होगा, तो बैंकों को RBI से महंगा कर्ज़ मिलेगा.
  • अगर रेपो रेट कम होगा, तो बैंकों को RBI से सस्ता कर्ज़ मिलेगा.
  • इस कटौती का आप पर और मुझ पर क्या असर होगा?
  • यह सबसे काम की बात है. सोचिए, अगर बैंकों को RBI से सस्ता कर्ज मिलेगा, तो वे भी अपने ग्राहकों को यानी हम लोगों को सस्ता लोन दे पाएंगे.

सस्ते होंगे लोन: जब भी रेपो रेट घटता है, तो होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन के सस्ते होने की उम्मीद बढ़ जाती है. बैंक अपनी ब्याज दरों में कमी कर सकते हैं.

कम होगी EMI: अगर आपने पहले से कोई लोन ले रखा है और वह फ्लोटिंग रेट पर है, तो आपकी EMI (मासिक किस्त) का बोझ भी कम हो सकता है.

बाजार में बढ़ेगा पैसा: जब लोन सस्ता होता है, तो लोग घर खरीदने, गाड़ी खरीदने या नया बिजनेस शुरू करने के लिए ज्यादा लोन लेते हैं. इससे बाजार में पैसों का बहाव बढ़ता है और अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती है.

RBI ने यह कदम क्यों उठाया? 

RBI देश की अर्थव्यवस्था का ध्यान रखता है. जब उन्हें लगता है कि बाजार में सुस्ती है और लोग ज्यादा खर्च नहीं कर रहे हैं, तो वे रेपो रेट कम कर देते हैं. इसका मकसद लोगों को सस्ते लोन का फायदा देकर खर्च करने और निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करना होता है, ताकि देश की आर्थिक रफ्तार तेज हो सके.

संक्षेप में कहें तो, RBI का यह फैसला आम जनता, खासकर उन लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है जो घर या गाड़ी खरीदने का सपना देख रहे हैं. अब बस इंतजार है कि बैंक इस कटौती का फायदा कितनी जल्दी हम तक पहुंचाते हैं.