Bharat Bandh: पेट्रोल-डीजल के आसमान छूते दाम (Petrol-Diesel Price Hike), वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी (GST) और ई-वे बिल (E-Way Bill) के विरोध में आज (26 फरवरी 2021) देशभर में व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों का भारत बंद (Bharat Bandh) है. देशभर के सभी ट्रेडर्स (Traders) आज भारत बंद में शामिल हो रहे हैं. व्यापारियों के शीर्ष संगठन द कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने जीएसटी व्यवस्था को सरल बनाने की मांग को लेकर आज भारत बंद का आह्वान किया है, जबकि ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन (AITWA) ने ईंधन की बढ़ती हुई कीमतों और ई-वे बिल को लेकर इस बंद का समर्थन करते हुए चक्काजाम का ऐलान किया है. AITWA के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र आर्य का कहना है कि सभी राज्य स्तरीय ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन भारत बंद में पूरी तरह से सहयोग देंगे. इसके लिए सभी ट्रांसपोर्ट कंपनियों को सुबह 6 बजे से लेकर रात 8 बजे तक अपनी वाहन सेवाओं को बंद रखने के लिए कहा गया है.
रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 40, 000 व्यापारिक संगठनों ने CAIT द्वारा बुलाए गए भारत बंद को समर्थन दिया है और देश के सभी राज्यों में व्यापारिक संगठनों ने व्यापार बंद में शामिल होने का फैसला किया है. भारत बंद के दौरान राजधानी दिल्ली में भी ज्यादातर व्यापारिक संगठन बंद रहेंगे. व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों के भारत बंद के चलते देश में कई सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं.
इन सेवाओं पर पड़ेगा असर
- भारत बंद के चलते देशभर में सड़क परिवहन सेवाओं पर असर पड़ सकता है, क्योंकि इस एक दिवसीय आंदोलन के दौरान AITWA ने परिवहन कंपनियों को अपनी वाहन सेवाओं को सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक बंद रखने को कहा है.
- बुकिंग और बिल से जुड़ी चीजों की आवाजाही भारत बंद के कारण प्रभावित हो सकती है. इसके अलावा चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और टैक्स एडवोकेट्स के संघों ने भी हड़ताल का समर्थन किया है, लिहाजा उनकी सेवाएं भी प्रभावित हो सकती हैं.
- सीएआईटी के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल के अनुसार, महिला उद्यमी, छोटे उद्योग सहित फेरीवाले और अन्य लोग इस बंद में शामिल रहेंगे, जिससे उनसे जुड़ी सेवाओं पर असर पड़ सकता है. वहीं अपना विरोध दर्ज कराने के लिए कोई भी व्यापारी आज जीएसटी पोर्टल पर लॉग इन नहीं करेगा. यह भी पढ़ें: Bharat Bandh on February 26: पेट्रोल-डीजल की कीमतों, E-Way Bill और GST व्यवस्था के विरोध में शुक्रवार को भारत बंद
ये सेवाए नहीं होंगी प्रभावित
व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों के भारत बंद में शामिल होने के कारण जहां कई सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं तो वहीं इस हड़ताल का मेडिकल, दूध, सब्जी जैसी आवश्यक सेवाओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, जिसका मतलब है कि आवश्यक सेवाएं बंद के दौरान भी सुचारू रूप से जारी रहेंगी. इसके अलावा भारत बंद से बैंक सेवाओं पर भी कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
गौरतलब है कि CAIT जीएसटी प्रणाली और टैक्स स्लैब में समीक्षा चाहता है, जबकि AITWA ई-वे बिल कानूनों के रोलबैक की मांग कर रहा है और इसके साथ ही वो लगातार ईंधन की कीमतों में हो रहे इजाफे के खिलाफ अपना विरोध जता रहा है. भारत बंद में शामिल व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों के संगठन की मांग है कि ईंधन की कीमतों, ई-वे बिल और जीएसटी से संबंधित मुद्दों का जल्द से जल्द समाधान किया जाए. हालांकि भारत बंद से आम लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो इसलिए बंद से आवश्यक सेवाओं को बाहर रखा गया है.