Tatkal Ticket Booking: तत्काल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, अब जरूरी होगा e-Aadhaar Verification
Representational Image | PTI

Tatkal Ticket Booking: भारतीय रेलवे अब Tatkal टिकट बुकिंग में ई-आधार ऑथेंटिकेशन को अनिवार्य करने जा रहा है. यह नियम इस महीने के अंत तक लागू किया जा सकता है. रेलवे के इस कदम का उद्देश्य तत्काल टिकटों की कालाबाजारी रोकना और सही यात्रियों को ज्यादा सुविधा देना है. तत्काल कोटा उन्हीं यात्रियों के लिए होता है जिन्हें आखिरी वक्त पर यात्रा की जरूरत होती है, लेकिन अक्सर देखा गया है कि एजेंट्स और बिचौलिए इन टिकटों को पहले से बुक कर लेते हैं, जिससे आम यात्रियों को टिकट नहीं मिल पाता. अब जब हर बुकिंग के समय डिजिटल आधार सत्यापन जरूरी होगा, तो फर्जी आईडी और ऑटोमैटिक बुकिंग पर रोक लगेगी.

कैसे काम करेगा e-Aadhaar Authentication सिस्टम?

इस नए नियम के तहत, जब भी कोई यात्री Tatkal टिकट बुक करेगा, उसे e-Aadhaar के माध्यम से अपनी पहचान ऑनलाइन सत्यापित करनी होगी. यह प्रक्रिया IRCTC पोर्टल या ऐप पर बुकिंग के समय लागू होगी, जिससे यह तय हो सकेगा कि टिकट बुक करने वाला व्यक्ति असली है या नहीं.

रेल मंत्री ने दी जानकारी

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद इस फैसले की जानकारी X (पहले ट्विटर) पर दी. उन्होंने लिखा, "भारतीय रेलवे जल्द ही Tatkal टिकट बुकिंग के लिए e-Aadhaar Authentication शुरू करेगा. इससे जरूरतमंद यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने में मदद मिलेगी."

क्यों जरूरी था यह बदलाव?

तत्काल टिकट बुकिंग में अब तक कई तरह की धांधलियां सामने आती रही हैं जैसे बॉट्स के जरिए टिकटों की बुकिंग, एजेंट्स द्वारा टिकट का स्टॉक जमा करना, एक ही व्यक्ति द्वारा अलग-अलग आईडी से बुकिंग. e-Aadhaar सत्यापन से इन सभी गैर-कानूनी गतिविधियों पर लगाम लगेगी.

यात्रियों को क्या करना होगा?

  • IRCTC अकाउंट में अपना आधार अपडेट करना होगा.
  • टिकट बुकिंग के समय ओटीपी के माध्यम से आधार वेरीफाई करना होगा.
  • e-Aadhaar की डिजिटल कॉपी का इस्तेमाल करना होगा.

भारतीय रेलवे का यह कदम यात्रियों की सुविधा और पारदर्शिता को बढ़ावा देगा. यह न केवल धोखाधड़ी को रोकेगा, बल्कि जरूरतमंद यात्रियों को समय पर टिकट मिलने की संभावना भी बढ़ाएगा. e-Aadhaar आधारित बुकिंग सिस्टम रेलवे को और ज्यादा डिजिटल और सुरक्षित बनाएगा.