गांधीनगर: गुजरात के राहत आयुक्तने बताया कि 'तूफान का निशाना फिलहाल पाकिस्तान-कच्छ सीमा के पास है. हवा की औसत गति 70 किमी प्रति घंटा थी. बिजली जाने के आसार हैं. आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार तूफान कल दक्षिणी राजस्थान पहुंचेगा. निचले इलाकों में लोगों को अलर्ट कर दिया गया है. अचानक बाढ़ आने के आसार हैं. तूफान के उपरिकेंद्र के पास भारी वर्षा के साथ पूरे गुजरात में रुक-रुक कर बारिश होने की उम्मीद है.'
गांधीनगर: गुजरात के राहत आयुक्त आलोक पांडे ने बताया कि तूफान के कारण करीब 22 लोग घायल हो गए हैं. अभी तक किसी इंसान के मरने की खबर नहीं है, 23 पशुओं की मौत हो गई है. 524 पेड़ गिर गए हैं और कुछ जगहों पर बिजली के खंभे भी गिर गए हैं, जिससे 940 गांवों में बिजली नहीं है.
Gandhinagar, Gujarat | Around 22 people have been injured due to the storm. So far, there is no news of anyone's death. 23 animals have died, 524 trees have fallen, and electric poles have also fallen in some places, due to which there is no electricity in 940 villages: Alok…— ANI (@ANI) June 15, 2023
भुज जिले के डीएम अमित अरोड़ा ने बताया कि 'अब तक लगभग 150-200 बिजली के खंभे गिरे हैं, 6 बिजली उपकेंद्र बंद हैं. 15 वाटरवर्क्स सेंटर पर समस्याएँ हैं, लेकिन वे जनरेटर सेट द्वारा समर्थित हैं. स्थिति नियंत्रण में हैं, लगभग 180-200 पेड़ गिरे हैं, सभी को हटा दिया गया है. हम स्थिति पर निगरानी रख रहे हैं, हमारी कोशिश है कि कम से कम नुकसान हो.'
चक्रवात की वजह से रेल सेवाएं प्रभावित हो गई हैं. जिन इलाकों में बिपरजॉय का असर है, उन इलाकों से गुजरने वाली, चलने वाली या टर्मिनेट होने वाली 99 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.23 और ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, वहीं, 3 ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है और 7 ट्रेनों का शॉर्ट-ऑरजिनेट किया गया है. अब तक 99 ट्रेनों को रद्द किया जा चुका है, जबकि 39 ट्रेनें शॉर्ट-टर्मिनेट की गई हैं.
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल चक्रवाती तूफान की स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं. भूपेंद्र पटेल देर रात गांधीनगर स्थित स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर पहुंचे. यहां उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर आपदा प्रबंधन को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए.
गुजरात: प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर तूफान के हालात की जानकारी ली. इस दौरान पीएम मोदी ने तूफान से हुए नुकसान की भी जानकारी ली.
गुजरात बंदरगाह पर चक्रवात तूफान के बीच कोयले के भंडार में लगी आग
गुजरात बंदरगाह पर चक्रवात तूफान के बीच कोयले के भंडार में लगी आग
Huge Coal Stockpile Burns Amid Cyclone Biparjoy At Gujarat Port#CycloneBiparjoy #cyclones #IMD #CyclonicStormBiparjoy #Kutch #BiparjoyAlert #CycloneAlert #Gujaratcyclone #GujaratWeather #CycloneBiporjoy #Biperjoy… pic.twitter.com/VvMIkSfpoo— Shubham Rai (@shubhamrai80) June 15, 2023
जखाऊ पेट्रोल पंप का वीडियो सामने आया है, जहां भारी बारिश लगातार जारी है
Live visuals of Damaging Winds from #Jakhau Petrol Pump , #CycloneBiparjoy landfall process going on#Gujaratcyclone #Gujarat pic.twitter.com/HGpNxr12hx— Weatherman Shubham (@shubhamtorres09) June 15, 2023
गुजरात: वडोदरा में चक्रवात बिपरजॉय का प्रभाव देखने को मिल रहा है. शहर में तेज़ बारिश हो रही है.
#WATCH गुजरात: वडोदरा में चक्रवात बिपरजॉय का प्रभाव देखने को मिल रहा है। शहर में तेज़ बारिश हो रही है। #CycloneBiporjoy pic.twitter.com/Umsd2d0eek— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2023
गुजरात के द्वारका में महातूफान की वजह से कई पेड़ उखड़ गए हैं. कई होर्डिंग्स गिर गए. बिपरजॉय की वजह से जिले में तेज हवाएं चल रही हैं.
Gujarat Cyclone Biparjoy Latest Updates: अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय कुछ ही घंटों में गुजरात से टकराने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, यह सौराष्ट्र-कच्छ की तरफ बढ़ रहा है. यह गुरुवार शाम 8 बजे तक कच्छ के जखौ पोर्ट पहुंच सकता है. इस दौरान हालात बेहद खराब हो सकते हैं.
इसके पहले तटीय इलाकों से करीब एक लाख लोगों को सुरक्षित जगह शिफ्ट किया गया है. गुजरात और महाराष्ट्र समेत 9 राज्यों पर तूफान का असर पड़ सकता है. केंद्र और राज्य सरकारें लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. ये भी पढ़ें- Cyclone Biparjoy Live Tracker: 165 KM की रफ्तार से गुजरात की ओर बढ़ रहा बिपरजॉय, लाइव ट्रैकर में देखें मूवमेंट-लोकेशन
चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' के कुछ ही घंटों में गुजरात तट से टकराने की आशंका के कारण वलसाड समुद्री तट पर ऊंची लहरें उठ रही हैं. लैंडफाल के दौरान हवा की रफ्तार 125-135 किलोमीटर प्रति घंटा रहने को अनुमान है. तूफान बिपरजॉय की चेतावनी के चलते देवभूमि द्वारका में स्थित द्वारकाधीश मंदिर के कपाट आज श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए बंद कर दिए गए हैं.
गुजरात के साथ महाराष्ट्र और कर्नाटक में भी इस तूफान का असर है. इन इलाकों में NDRF की 33 टीमें तैनात की गई हैं. कोस्ट गार्ड, आर्मी और नेवी की रेस्क्यू और रिलीफ टीमों को स्टैंडबाय पर रखा गया है. गुजरात के कच्छ जिले में धारा 144 लगा दी गई है. पश्चिम रेलवे ने चक्रवात संभावित क्षेत्रों में 67 ट्रेन रद्द की हैं, वहीं 25 के रूट बदल दिए गए हैं.
पाकिस्तान में भी चक्रवात बिपरजॉय को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. वहां के मौसम विभाग के अनुसार आज सिंध के केटी बंदर से चक्रवात बिपरजॉय टकराएगा. बीते 58 साल की बात करें तो 1965 से 2022 के बीच अरब सागर के ऊपर से 13 चक्रवात उठे. इनमें से दो तूफान गुजरात के तट से टकराए थे.