Cyclonic Storm Biparjoy LIVE Tracker, Updates & Forecast: अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय गंभीर चक्रवात में बदल गया है. 15 जून को यह गुजरात के कच्छ से टकराएगा, लेकिन उससे पहले ही समंदर में खलबली जारी है. तटीय राज्यों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है. गुजरात के 8 जिलों में हाई अलर्ट घोषित है. केंद्र सरकार पूरे मामले पर लगातार नजर बनाए हुए है.
तूफान के असर को देखते हुए अब तक 8 जिलों में 37,794 लोगों को स्थानांतरित किया जा चुका है. तूफान से निपटने के लिए NDRF की 15 और SDRF की 12 टीमें तैनात कर दी गई हैं. ये भी पढ़ें- Cyclone Biparjoy: गुजरात में हो सकती है भयंकर तबाही, सौराष्ट्र-कच्छ में रेड अलर्ट; 37 हजार लोगों को किया गया शिफ्ट
Cyclone Biparjoy की लाइव ट्रैकिंग के लिए यहां क्लिक करें
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, गंभीर चक्रवाती तूफान बना बिपरजॉय, गुरुवार (15 जून) दोपहर को कच्छ जिले के जखाऊ बंदरगाह के पास पहुंचेगा, जिसकी अधिकतम रफ्तार यानी हवा की गति 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक होगी. तट से टकराने के बाद इसकी रफ्तार धीरे हो जाएगी. लैंडफॉल से पहले चक्रवात बिपरजॉय का असर कच्छ, देवभूमि द्वारका और जामनगर में सबसे अधिक होगा. बुधवार शाम तक समुद्र की स्थिति भी बहुत खराब रहने की संभावना है. बिपरजॉय की वजह से गुजरात के सात जिलों में तबाही की आशंका जताई जा रही है.
समुद्र के अशांत होने और आने वाले चक्रवात के कारण क्षेत्र में अत्यधिक भारी वर्षा के मद्देनजर मछली पकड़ने संबंधी गतिविधियों को 16 जून तक निलंबित कर दिया गया है और बंदरगाह बंद कर दिए गए हैं.
देवभूमि द्वारका, राजकोट, जामनगर, जूनागढ़, पोरबंदर, गिर सोमनाथ, मोरबी और वलसाड जिलों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के 17 और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के 12 दल पूरी तरह से तैयार हैं.