MV Merlin Luanda Under Missile Attack: एडन की खाड़ी में शुक्रवार की रात एक समुद्री जहाज एमवी मर्लिन लुआंडा पर मिसाइल से हमला हुआ. इस अटैक के बाद भारतीय नौसेना (Indian Navy) का गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रॉयर आईएनएस विशाखापट्टनम (INS Visakhapatnam) उसकी सहायता के लिए पहुंच गया. हमले की चपेट में आए जहाज पर 22 भारतीय और 1 बांग्लादेशी नागरिक सवार है. हमले के बाद जहाज से आग की लपटें उठती देखी गईं.
मिसाइल हमले की चपेट में आए एमवी मार्लिन लुआंडा जहाज के अंदर का पहला वीडियो सामने आया है, जिसमें कैप्टन भारतीय नौसेना को धन्यवाद दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि ''हम पर मिसाइल से हमला हुआ, जिसकी वजह से जहाज पर आग लग गई. हमने उम्मीद खो दी थी, लेकिन भारत हमारी मदद के लिए आगे आया. भारतीय नौसेना को सलाम है''
Breaking: First video from inside MV Marlin Luanda which came under missile attack with its captain thanking Indian Navy. Says,"we has lost hope..hats off to Indian Navy" https://t.co/fcuaQ5RVEP pic.twitter.com/bmT3y3KpCz
— Sidhant Sibal (@sidhant) January 27, 2024
त्वरित कार्रवाई कर बचाव कार्य शुरू
भारतीय नौसेना के मुताबिक, एमवी मर्लिन लुआंडा से मिले संकटपूर्ण संदेश के बाद आईएनएस विशाखापट्टनम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जहाज की ओर रुख किया. आईएनएस विशाखापट्टनम ने जहाज में लगी आग को बुझा दिया है. जिसका वीडियो भी सामन आया है.
Breaking: First visuals of Indian Navy's firefighting team in action onboard MV Marlin Luanda which came under missile attack. https://t.co/fcuaQ5RVEP pic.twitter.com/xHSS9akjdt
— Sidhant Sibal (@sidhant) January 27, 2024
नौसेना के इस त्वरित कदम से जहाज पर फंसे भारतीय नागरिकों की जान की रक्षा की उम्मीद जगी है. फिलहाल हमले के पीछे का कारण और जहाज पर हुए नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है.
पिछले कुछ वर्षों में भी नौसेना ने कई बार भारतीय नागरिकों और जहाजों को समुद्री लुटेरों और आतंकवादियों के हमलों से बचाया है. 2011 में हुए मुंबई हमले के दौरान भी नौसेना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.