Hats Off To Indian Navy: भारत ने बचाई जान! देखें मिसाइल हमले के बाद समुद्री जहाज का पहला VIDEO, कैप्टन ने की नौसेना की तारीफ

MV Merlin Luanda Under Missile Attack: एडन की खाड़ी में शुक्रवार की रात एक समुद्री जहाज एमवी मर्लिन लुआंडा पर मिसाइल से हमला हुआ. इस अटैक के बाद भारतीय नौसेना (Indian Navy) का गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रॉयर आईएनएस विशाखापट्टनम (INS Visakhapatnam) उसकी सहायता के लिए पहुंच गया. हमले की चपेट में आए जहाज पर 22 भारतीय और 1 बांग्लादेशी नागरिक सवार है. हमले के बाद जहाज से आग की लपटें उठती देखी गईं.

मिसाइल हमले की चपेट में आए एमवी मार्लिन लुआंडा जहाज के अंदर का पहला वीडियो सामने आया है, जिसमें कैप्टन भारतीय नौसेना को धन्यवाद दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि ''हम पर मिसाइल से हमला हुआ, जिसकी वजह से जहाज पर आग लग गई. हमने उम्मीद खो दी थी, लेकिन भारत हमारी मदद के लिए आगे आया. भारतीय नौसेना को सलाम है''

त्वरित कार्रवाई कर बचाव कार्य शुरू

भारतीय नौसेना के मुताबिक, एमवी मर्लिन लुआंडा से मिले संकटपूर्ण संदेश के बाद आईएनएस विशाखापट्टनम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जहाज की ओर रुख किया. आईएनएस विशाखापट्टनम ने जहाज में लगी आग को बुझा दिया है. जिसका वीडियो भी सामन आया है.

नौसेना के इस त्वरित कदम से जहाज पर फंसे भारतीय नागरिकों की जान की रक्षा की उम्मीद जगी है. फिलहाल हमले के पीछे का कारण और जहाज पर हुए नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है.

पिछले कुछ वर्षों में भी नौसेना ने कई बार भारतीय नागरिकों और जहाजों को समुद्री लुटेरों और आतंकवादियों के हमलों से बचाया है. 2011 में हुए मुंबई हमले के दौरान भी नौसेना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.