Marine Lines Fire Video: मुंबई के मरीन लाइन्स की एक बिल्डिंग में लगी आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर, काबू पाने की कोशिश जारी
(Photo Credits File)

Marine Lines Fire Video: मुंबई के मरीन लाइन्स इलाके में एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई. आग लगने की सूचना दमकल विभाग को मिलते ही कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. आग लगने की वजह का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, लेकिन कोई हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है.

मरीन लाइन्स की एक बिल्डिंग में लगी आग

वीडियो में देखा जा सकता है कि इमारत से धुएं के गुबार उठ रहे हैं और आसपास अफरातफरी का माहौल है. लोग इमारत से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं, जबकि फायर ब्रिगेड के जवान आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. यह भी पढ़े: Massive Fire Breaks Out on ‘Anupamaa’ Set: गोरेगांव फिल्मसिटी में ‘अनुपमा’ के सेट पर लगी भीषण आग, घटना से मचा हड़कंप (Watch Video)

बिल्डिंग में लगी आग

मौके पर दमकलकर्मी और स्थानीय पुलिस मौजूद

मौके पर दमकलकर्मी और स्थानीय पुलिस मौजूद है. जिस बिल्डिंग में आग लगी हैं. पुलिस ने उस बिल्डिंग के आसपास की जगह को घेर लिया है ताकि राहत और बचाव कार्य में कोई बाधा न आए. फिलहाल आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है और कूलिंग ऑपरेशन जारी है. मामले की जांच की जा रही है कि आग किन कारणों से लगी.