सोशल मीडिया अब कंटेंट क्रिएटर्स (Content Creators) के लिए कमाई का शानदार जरिया बन चुका है. लोग फेसबुक, इंस्टाग्राम (Instagram), और यूट्यूब (YouTube) जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर कंटेंट डालकर लाखों रुपयों की कमाई कर रहे हैं. अगर आप वीडियो बनाते हैं, तो फेसबुक से पैसे कमाने का भी अवसर है. आइए जानते हैं कि कितने व्यूज पर फेसबुक कितना भुगतान करता है और अपनी कमाई कैसे बढ़ाई जा सकती है.
फेसबुक वीडियो से पैसे कमाने का तरीका
फेसबुक पर पैसे कमाने के लिए आपको फेसबुक मोनेटाइजेशन प्रोग्राम (Facebook Monetization Program) का हिस्सा बनना होगा. इसके लिए कुछ शर्तें पूरी करनी जरूरी हैं. आपकी फेसबुक पेज पर निश्चित संख्या में फॉलोअर्स (Followers) होने जरुरी है, वीडियो नियमित रूप से अपलोड किए जाने चाहिए और फेसबुक की कम्यूनिटी गाइडलाइंस (Community Guidelines) तथा मोनेटाइजेशन पॉलिसी (Monetization Policy) का पालन किया जाना चाहिए. इन शर्तों को पूरा करने के बाद आप अपने वीडियो में इन-स्ट्रीम ऐड्स (In-Stream Ads) लगा सकते हैं, जो वीडियो के दौरान चलने वाले विज्ञापन होते हैं. फेसबुक इसी के माध्यम से क्रिएटर्स को भुगतान करता है.
5000 व्यूज पर कितनी कमाई हो सकती है?
यह सवाल अक्सर पूछा जाता है, कि 5000 व्यूज पर कितनी कमाई होती है. इसका कोई निश्चित उत्तर नहीं है, क्योंकि कमाई कई फैक्टर्स पर निर्भर करती है. जैसे कि दर्शक किस देश से हैं, वीडियो की लंबाई कितनी है, वीडियो में कितने विज्ञापन दिखाए गए और उस पर कितनी एंगेजमेंट (लाइक, कमेंट और शेयर) हुई है. सामान्य तौर पर, भारत में 5000 व्यूज पर आप लगभग 50 रुपये से 200 रुपये तक कमा सकते हैं. वहीं, अगर दर्शक अमेरिका या यूरोप जैसे देशों से हैं, तो कमाई इससे भी अधिक हो सकती है.
फेसबुक पर कमाई बढ़ाने के टिप्स
वीडियो को हमेशा आकर्षक और ओरिजिनल बनाना चाहिए. यदि वीडियो की लंबाई 3 मिनट से अधिक है, तो आप इसमें इन-स्ट्रीम ऐड्स लगा सकते हैं. ज्यादा व्यू और एंगेजमेंट पाने के लिए कोशिश करें कि आपका कंटेंट दिलचस्प और मज़ेदार हो और दर्शक उसे लाइक, शेयर और कमेंट करें. अपने वीडियो को विभिन्न प्लेटफ़ॉर्म और ग्रुप्स (Groups) पर शेयर करें ताकि अधिक लोग इसे देखें.
फेसबुक यूट्यूब की तरह ही कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक बड़ा प्लेटफ़ॉर्म है. नियमित प्रयास और यूनिक कंटेंट पोस्ट (Unique Content Post) करने से आपके वीडियो, व्यूज और फॉलोअर्स बढ़ते हैं, जिससे आपकी कमाई भी बढ़ती है. इसलिए अगर आप कंटेंट क्रिएटर हैं, तो फेसबुक को अपनी कमाई का एक महत्वपूर्ण जरिया जरूर बनाएं.













QuickLY