Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन क्रैश में 162 शवों की हुई DNA पहचान, लंदन जाने वाली फ्लाइट फिर रद्द

Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में हुए दर्दनाक प्लेन क्रैश की जांच और मृतकों की पहचान का काम तेजी से चल रहा है. गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने आज सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि अब तक 162 मृतकों की डीएनए रिपोर्ट से पहचान हो चुकी है. राज्य सरकार और केंद्र की एजेंसियों की मदद से फॉरेंसिक और कानूनी प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया जा रहा है, ताकि पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द उनके परिजनों के शव सौंपे जा सकें.

मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार हर प्रभावित परिवार से संपर्क में है और हर संभव सहायता दी जा रही है.

ये भी पढें: अहमदाबाद विमान दुर्घटना: एअर इंडिया पायलट सभरवाल, चालक दल सदस्य पाटिल का अंतिम संस्कार

162 शवों की हुई DNA पहचान

एअर इंडिया की दो और फ्लाइट रद्द

इस बीच, एयर इंडिया की अहमदाबाद से लंदन जाने वाली फ्लाइट, जो क्रैश के बाद नए कोड के साथ शुरू की गई थी, आज एक बार फिर से रद्द कर दी गई. एयरलाइन के मुताबिक, यह रद्दीकरण विमान की अनुपलब्धता और एयरस्पेस पर लगाई गई पाबंदियों की वजह से हुआ है.

एयर इंडिया ने बताया कि फ्लाइट संचालन को लेकर अतिरिक्त सुरक्षा जांच की जा रही है, जिससे कुछ तकनीकी और संचालन से जुड़ी दिक्कतें सामने आई हैं. यही वजह है कि लंदन फ्लाइट को अस्थायी रूप से रोका गया है.

प्लेन हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया

गौरतलब है कि अहमदाबाद प्लेन हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. विमान में सवार सैकड़ों यात्रियों की जान गई थी और राहत एवं बचाव कार्य में कई दिन लगे. अब जबकि डीएनए पहचान का काम आगे बढ़ रहा है, तो पीड़ित परिवारों को कुछ राहत जरूर मिलेगी.