ICC T20 World Cup 2026 Poster Row: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच विवाद गहराता दिखाई दे रहा है. वजह है आईसीसी द्वारा जारी किया गया प्रमोशनल पोस्टर में पाकिस्तान टीम के कप्तान सलमान अली आगा को शामिल नहीं किया गया. यह पोस्टर टूर्नामेंट के टिकट सेल शुरू होने के अवसर पर जारी किया गया था, लेकिन इसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के कप्तानों की तस्वीरें तो दिखीं, पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व नजर नहीं आया. JioStar ने ICC मीडिया डील से बाहर होने की खबरों को किया खारिज, मीडिया राइट्स एग्रीमेंट और हालिया मीडिया रिपोर्ट पर जारी किया जॉइंट स्टेटमेंट
पोस्टर से सलमान आगा की गैरमौजूदगी पर भड़का PCB
The tickets for the #T20WorldCup 2026 in India and Sri Lanka, beginning 7 February, are live 🎟️🤩
More on how to book yours ⬇️https://t.co/OWVz06Rqla
— ICC (@ICC) December 13, 2025
News18 की रिपोर्ट के अनुसार PCB के एक विश्वसनीय सूत्र ने बताया कि बोर्ड ने इस मामले को तुरंत ICC के साथ उठाया है और अपनी नाराज़गी से अवगत करा दिया है. PCB का दावा है कि यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान को प्रमोशनल कैंपेन से बाहर किया गया हो. एशिया कप 2025 के दौरान भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जब प्रसारकों ने प्रमोशनल सामग्री में पाकिस्तान के कप्तान को शामिल नहीं किया था.
सूत्र ने बताया, “कुछ महीने पहले एशिया कप के दौरान भी हमें वही समस्या झेलनी पड़ी थी. उस समय भी प्रमोशनल कैंपेन में हमारे कप्तान की तस्वीर शामिल नहीं की गई थी. अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 के पोस्टर में वही गलती दोहराई गई है.”
ICC रैंकिंग का असर?
कई जानकारों का मानना है कि पाकिस्तान फिलहाल ICC T20 टीम रैंकिंग में टॉप-5 में शामिल नहीं है, और संभवतः टीम की निचली रैंकिंग ने भी ICC को पोस्टर डिजाइन करते समय प्रभावित किया हो. हालांकि PCB इसे एक गंभीर चूक मान रहा है और इसे सुधारने की मांग कर रहा है.
ICC का पोस्टर और टिकट सेल का समय
ICC ने 11 दिसंबर को शाम 3:50 बजे (IST) अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह पोस्टर साझा किया था. इसके कुछ घंटे बाद यानी शाम 6:45 बजे से टूर्नामेंट के टिकटों की बिक्री शुरू हुई. पोस्टर में पाकिस्तान टीम की गैरमौजूदगी ने फैंस और PCB दोनों की नाराज़गी बढ़ा दी है. PCB का कहना है कि उन्होंने अपनी आपत्ति दर्ज करा दी है और उम्मीद है कि ICC इस गलती को जल्द ही सुधार देगा. बोर्ड को भरोसा है कि पाकिस्तान टीम को लेकर किसी भी तरह की कमी आगे नहीं रहने दी जाएगी.













QuickLY