Maha Kumbh’s 3rd ‘Amrit Snan’: बसंत पंचमी पर श्रद्धालुओं का अमृत स्नान जारी, त्रिवेणी संगम पर उमड़ा आस्था का उमड़ा सैलाब; देखें VIDEO
Devotees Perform Amrit Snan in Varanasi and Prayagraj (Photo Credits: X/@IANS)

Maha Kumbh 2025: बसंत पंचमी के पावन अवसर पर त्रिवेणी संगम में अमृत स्नान के लिए करोड़ों की संख्या में साधु संत और श्रद्धालु प्रयागराज के महाकुंभ में पहुंच रहे हैं. यहां आस्था और श्रद्धा का अद्भुत नज़ारा देखने को मिल रहा है. सुबह होते ही नागा साधुओं और संतों ने संगम की ओर कूच किया. अखाड़ों के संतों ने पारंपरिक ढंग से पूजन-अर्चन कर अमृत स्नान किया. श्रद्धालु भी बड़े उत्साह से इस पावन अवसर पर संगम में डुबकी लगा रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब तक करीब 1.65 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं. दिनभर में यह संख्या 5 करोड़ तक पहुंचने की संभावना है.

ये भी पढें: VIDEO: ‘गाड़ी तो जाएगी…’, महाकुंभ में ‘नो व्हीकल एंट्री’ को लेकर साधु और पुलिस में झड़प, बैरिकेड्स धकेलने पर बढ़ा विवाद

अखाड़ों का अमृत स्नान जारी

हजारों साधु-संत त्रिवेणी संगम की ओर बढ़ते हुए

श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा

सीएम योगी ने दी बधाई

अखाड़ों का दिव्य प्रवेश

बसंत पंचमी पर सभी 13 अखाड़े पारंपरिक अनुक्रम में संगम में स्नान कर रहे हैं. अखाड़ों के संतों के रथों, घोड़ों, हाथियों और चांदी के हौदों को विशेष रूप से सजाया गया है. महामंडलेश्वर और महंतों की शोभायात्रा भी निकाली जा रही है. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा कि सभी अखाड़े अपनी परंपरा के अनुसार स्नान कर रहे हैं और किसी भी तरह के भ्रम की स्थिति नहीं है. निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर कैलाशानंद ने भी प्रशासन की उत्तम व्यवस्थाओं की सराहना की.

प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है. स्नान घाटों तक पहुंचने के लिए वन वे ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है. ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था के तहत एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अग्निशमन दल को हाई अलर्ट पर रखा गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके.

सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं

सीएम योगी ने एक्स (Twitter) पर पोस्ट कर सभी श्रद्धालुओं को बधाई दी और कहा, "महाकुंभ-2025, प्रयागराज में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती की दिव्य धाराओं में पवित्र अमृत स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करने वाले सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई! भगवान तीर्थराज सभी के मनोरथ पूर्ण करें और विश्व का कल्याण करें."