कोविड 19 के दस्तक के दरम्यान इसके शुरुआती लक्षणों में संक्रमितों में बुखार, ठंड लगना, सांस फूलना, शरीर में दर्द तथा सिरदर्द के लक्षण दिखाई देते थे, लेकिन शोधकर्ताओं के हालिया शोधों के अनुसार आये दिन कुछ न कुछ नये लक्षणों का इजाफा होता रहा है. हाल ही में इस खतरनाक महामारी के कुछ और लक्षणों को शोधकर्ताओं ने इसमें जोड़े हैं. हम यहां उन्हीं चार लक्षणों की बात करेंगे.
हालिया खबरों के अनुसार दुनिया भर में कोरोनावायरस ने अब तक लगभग 9 लाख 61 हजार से अधिक लोगों की जान ली है, जबकि संक्रमितों की संख्या लगभग 3 करोड़, 10 लाख 84 हजार बताई जा रही है. इस जानलेवा वायरस से संक्रमितों में जो आम लक्षण देखने को मिल रहे हैं, उनमें सांस फूलना एवं फ्लू जैसे लक्षण सामान्य हैं. लेकिन हम यहां कोरोनावायरस के चार नये और असामान्य लक्षण की बात करेंगे.
निरंतर हिचकी आना
अमेरिका में COVID-19 के दो रोगियों में प्रमुख लक्षणों में हिचकी को भी दर्शाया है. शोध करने वाले विशेषज्ञों के अनुसार हिचकी COVID-19 संक्रमण का एक बहुत ही दुर्लभ संकेत हो सकता है, लेकिन शोधकर्ताओं के अनुसार इसके बारे में अभी ठोस रूप में कुछ भी कहना थोड़ी जल्दी हो सकती है. COVID-19 संक्रमण और लगातार हिचकी के बीच संबंध खोजने के लिए कुछ और शोध की आवश्यकता है.
बालों का झड़ना
शोधकर्ताओं के अनुसार बालों का झड़ना भी COVID-19 के असामान्य लक्षण के रूप में देखा जा रहा है. कुछ लोगों को बालों के झड़ने के बाद कोविड 19 के रोगियों को बालों के झड़ने की सूचना दी है.
बैंगनी रंग के दाने
COVID-19 से संक्रमित वयस्कों के पंजों और उंगलियों पर लाल और बैंगनी चकत्ते का अनुभव किया है, जिससे पीड़ा भी महसूस होती है. यह दाने ठंड की तरह ही होते हैं. विशेषज्ञों ने इसे कोविड-टो नाम दिया है.
दाने, पित्ती या चिकन पॉक्स जैसे घाव
इटली के त्वचा विशेषज्ञों ने ऐसे 88 लोगों का आकलन किया, जो COVID 19 के संक्रमण से ग्रस्त थे. उन्होंने पाया कि इनमें से 20 फीसदी लोगों में त्वचा से जुड़े कुछ लक्षण पाये गये. त्वचा के ये लक्षण लाल चकत्ते अथवा चेचक के घावों और व्यापक पित्ती की तरह दिख रहे थे. हांलाकि इनमें से कुछ चकत्ते सतही थक्के की तरह लग रहे थे.
नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं.