नई दिल्ली, 13 सितंबर. कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप देश में थमने के आसार नहीं दिख रहे हैं. कोविड-19 (COVID-19) से पीड़ित मरीजों की संख्या 46 लाख के पार चली गई है. इसी बीच एक अच्छी खबर यह है कि देश में कोरोना से रिकवरी (Recovery) में काफी तेजी आई हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) ने कहा कि रोजाना 70 से अधिक लोग ठीक हो रहे हैं.
केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार 3 जून तक सिर्फ 1 लाख लोग ठीक हुए हैं. जबकि 11 जुलाई को 5 लाख, 30 जुलाई को 10 लाख. साथ ही 10 अगस्त तक 15 लाख लोग ठीक हुए हैं. ग्राफ के जारिए आप देख सकते हैं कि रिकवरी में काफी इजाफा हुआ है. 19 लाख तक 20 लाख लोग ठीक हो गए. जबकि 27 अगस्त तक यह संख्या 25 लाख पहुंच गई. वहीं 4 सितंबर तक 30 लाख और 11 सितंबर तक 35 लाख लोग ठीक हुए हैं. यह भी पढ़ें-Health Ministry Issues Post COVID Management Protocol: कोरोना संकट के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया कोविड मैनेजमेंट प्रोटोकॉल, च्यवनप्राश-योग और प्राणायाम की दी सलाह
ANI का ट्वीट-
Focussed, collaborative, responsive & effective measures of early identification through high & aggressive testing, prompt surveillance & tracking coupled with standardised high-quality clinical care have in tandem led to these encouraging outcomes: Ministry of Health. #COVID19 https://t.co/R3Vz40ts1D
— ANI (@ANI) September 13, 2020
गौर हो कि इससे पहले आज सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड मैनेजमेंट प्रोटोकॉल जारी किया है. जिसमें अनुसार च्यवनप्राश, योग और प्राणायाम की सलाह लोगों को दी गई है. भारत में कोविड-19 मरीजों की बात करें तो यह संख्या 46,59,985 पहुंच गई है. देश में मौजूदा समय में कोरोना के 9,58,316 एक्टिव मरीज हैं. जबकि 77 हजार 472 लोगों की जान कोरोना के चलते गई है.