नई दिल्ली, 13 सितंबर. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड-19 (COVID-19) से पीड़ित मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. कोरोना की वैक्सीन जब तक भारत में नहीं आती है तब तक इस खतरनाक वायरस से निजात नहीं मिलने वाली है. देश में कोरोना मरीजों की संख्या 46 लाख के पार चली गई है. इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड मैनेजमेंट प्रोटोकॉल (COVID Management Protocol) जारी किया है. जिसमें च्यवनप्राश, योग और प्राणायाम की सलाह दी गई है.
बता दें कि कोविड मैनेजमेंट प्रोटोकॉल के तहत मास्क का इस्तेमाल करने के लिए भी कहा गया है. साथ ही गर्म पानी, रोजाना योगासन, प्राणायाम, ब्रीधिंग व्यायाम, रोजाना सुबह-शाम वॉक करने के लिए कहा गया है. डाइट को बैलेंस करने सहित खुद के ब्लड प्रेशर, सुगर का ध्यान देने की हिदायत दी गई है. यह भी पढ़ें-Coronavirus Updates in India: भारत में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में सामने आए कोविड-19 के रिकॉर्ड 95 हजार से ज्यादा पॉजिटिव केस
Union Health Ministry issues 'post COVID-19 management protocol'; use of Chyawanprash, Yogasana, Pranayama and walks among suggestions. pic.twitter.com/aNLzi6P3hw
— ANI (@ANI) September 13, 2020
केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 46 लाख 59 हजार 985 पहुंच गई है. देश में मौजूदा समय में कोरोना के 9 लाख 58 हजार 316 सक्रिय मरीज हैं. लेकिन राहत की बात यह है कि 36 लाख 24 हजार 197 लोग कोरोना से जंग जीतने में कामयाब हुए हैं. देश में कोरोना वायरस की चपेट में आने से 77 हजार 472 लोगों की जान गई है.













QuickLY