Amroha Factory Blast: यूपी के अमरोहा में बड़ा हादसा, फटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 4 की मौत, 6 घायल (Watch Video)
(Photo Credits ANI)

Amroha Factory Blast: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के अत्रासी गांव में सोमवार को एक लाइसेंसी पटाखा फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हो गया. इस दर्दनाक हादसे में चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत चिंताजनक बनी हुई है.

अमरोहा में बड़ा हादसा

घटना के बाद का वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि विस्फोट इतना भीषण था कि पूरी फैक्ट्री क्षतिग्रस्त हो गई. इसके साथ ही आसपास के घरों की दीवारें भी ढह गईं. यह भी पढ़े: Gujarat Firecracker Factory Blast: गुजरात के बनासकांठा में बड़ा हादसा! पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 18 मजदूरों की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल (Watch Video)

फटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 4 की मौत

मौके पर पहुंची अमरोहा की जिलाधिकारी

मौके पर पहुंची अमरोहा की जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने कहा, "राजतपुर थाना क्षेत्र की सीमा में एक लाइसेंसी पटाखा फैक्ट्री में यह विस्फोट हुआ. इस हादसे में चार महिलाओं की मौत हो गई और छह महिलाएं घायल हुई हैं. इस घटना की जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया है. जो इस घटना की जांच करेगी.

विस्फोट की यह रही वजह

प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में पटाखों की सामग्री स्टोर की गई थी, जिससे विस्फोट की तीव्रता और बढ़ गई. विस्फोट की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी,

मामले में जांच शुरू

घटना की जांच को जिला प्रशासन ने जांच समिति गठित कर दी है, जो इस हादसे के कारणों की जांच करेगी. साथ ही, फैक्ट्री के संचालन, सुरक्षा मानकों और लाइसेंस शर्तों के उल्लंघन की भी जांच की जाएगी.