Amritsar Liquor Case: अमृतसर में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, कई की हालत गंभीर; जांच में जुटी पुलिस (Watch Video)
(Photo Credits Twitter)

Amritsar Liquor Case: पंजाब के अमृतसर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां मजीठा इलाके के तीन गांवों में जहरीली शराब पीने से करीब 14  लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई की हालत नाजुक बनी हुई है. यह पंजाब में 3 साल में चौथी बड़ी जहरीली शराब त्रासदी है. जानकारी के मुताबिक, भंगाली और मरारी कलां गांव से तीन-तीन युवक, जबकि थड़ेवाल गांव से दो लोगों की मौत हुई है. पुलिस ने आशंका जताई है कि मौतों का आंकड़ा और बढ़ सकता है, क्योंकि कुछ लोगों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है.

घटना की सूचना मिलने के बाद डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने उन गांवों का दौरा किया, जहां जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई थी. अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं और प्रभावित परिवारों को चिकित्सा सहायता सुनिश्चित कर रहे हैं.

ये भी पढें: अमृतसर जा रहा इंडिगो का विमान दिल्ली लौटा

अमृतसर में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत

करीब 14 लोगों की मौत

पुलिस को बिना बताए किया अंतिम संस्कार

मजीठा के SHO अबताब सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह साफ हो गया है कि सभी लोगों ने रविवार शाम को एक ही जगह से शराब खरीदी और पी थी. सोमवार सुबह कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी और उनकी मौत हो गई. दुखद बात ये है कि स्थानीय लोगों ने शवों का अंतिम संस्कार पुलिस को बिना सूचना दिए ही कर दिया.

पुलिस को देर शाम इस मामले की जानकारी मिली, जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई है. अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि शराब कहां से लाई गई थी और इसमें क्या मिलाया गया था.

इलाके में डर और गुस्सा

घटनास्थल पर सन्नाटा पसरा हुआ है और गांवों में डर का माहौल है. लोग इस बात को लेकर गुस्से में हैं कि इतनी बड़ी घटना हुई, फिर भी कुछ लोगों ने जानकारी छिपाई. पुलिस अब अवैध शराब के नेटवर्क को लेकर भी छानबीन कर रही है.

स्थानीय लोगों ने सरकार से मांग की है कि इस घटना की उच्चस्तरीय जांच हो और जहरीली शराब बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.