Video: देशभक्ति का ऐसा जज्बा आपने नहीं देखा होगा, उत्तरप्रदेश के हापुड़ में शख्स ने शहीदों, क्रांतिकारियों के शरीर पर बना दिए 631 टैटू, लोग कहते है 'टैटू मैन'
हमारे देश में कई देशभक्त है, देश की आन,बान शान के लिए ये कुछ भी कर जाएंगे. देशभक्ति का जज्बा ही कुछ ऐसा है की लोग कुछ भी कर सकते है. ऐसे ही एक शख्स के बारे में हम आपको जानकारी देंगे, जिसने ऐसी देशभक्ति की मिसाल पेश की है की आज ये शख्स चर्चा का विषय बन गया.